Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के इस जिले में हाथियों ने मचाया आतंक, आधा दर्जन घरों को किया तहस-नहस; लोगों ने ऐसे खदेड़ा

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 03:38 PM (IST)

    लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं। हाथियों का झुंड लगातार ग्रामीण और आबादी वाले इलाकों में घुसकर घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया और अनाज खा गए, जिससे विजय लोहरा जैसे परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने मशाल जलाकर और पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने की कोशिश की, लेकिन वे अभी भी समस्या बने हुए हैं।  

    Hero Image

    कुडू थाना क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, कुडू (लोहरदगा)। कुडू थाना क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। हाथियों का झुंड लगातार ग्रामीण व आबादी वाले इलाकों में पहुंचकर घरों व फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि हाथियों को इलाके से कैसे बाहर भेजा जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय लोहरा का परिवार बाल-बाल बचा

    कुडू में जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड कुडू ब्लॉक मैदान में पहुंच गया। ब्लॉक मैदान से खदेड़े जाने के बाद हाथियों का झुंड टाटी गांव पहुंच गया, जहां उसने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के हमले के दौरान विजय लोहरा का परिवार बाल-बाल बच गया। हाथियों के झुंड ने आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही एक होटल में रखे अनाज को खा गए।

    बता दें कि कुंदो जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड कुंदो के जोभी गाड़ा पहुंचा और सुका उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गया। इसके बाद हाथियों का झुंड टाटी छठ तालाब के पास पहुंचा और विजय लोहरा के घर पर हमला कर दिया। खाना खाकर सभी लोग सो गए थे, इसी बीच हाथियों के झुंड ने घर पर हमला कर दिया।

    घर गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य किसी तरह भागकर भागे और शोर मचाया। इसके बाद हाथियों के झुंड ने लालजीत लोहरा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों को जब भगाया गया तो वे वापस ब्लॉक मैदान की ओर चले गए और टिको नदी पर बने कयूम अंसारी, कबीर अंसारी, असदिली अंसारी के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

    ग्रामीणों ने हाथियों को भगाया

    ग्रामीणों ने मशाल जलाकर और पटाखे फोड़कर किसी तरह हाथियों को भगाया। जंगल लौटने के दौरान हाथियों ने चंदवा रोड स्थित यादव होटल के एक कमरे को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज को खा गए।

    comedy show banner
    comedy show banner