²ढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण से हासिल करें मुकाम : उपायुक्त
जागरण संवाददाता लोहरदगा नदिया स्कूल परिसर स्थित विज्ञान भवन के नव जीर्णोद्धार अध्ययन कक्ष का
जागरण संवाददाता, लोहरदगा : नदिया स्कूल परिसर स्थित विज्ञान भवन के नव जीर्णोद्धार अध्ययन कक्ष का उद्घाटन उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने फीता काटकर दिया। मौके पर उपायुक्त डीके टोप्पो ने कहा कि ²ढ़ इच्छाशक्ति और समर्पण से हरेक मुकाम को हासिल किया जा सकता है। वैसे छात्र-छात्राएं जो बाहर जाकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर सकते, उनके लिए यह व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शांत माहौल का निर्माण कर, आपसी समानता, सौहार्द व संकल्प के साथ अध्ययन करें तो आपकी सफलता कदम चूमेगी। हमेशा लक्ष्य को सामने रखकर तैयारी करना है।जरूरत पर घर के काम भी करना है। रूटीन बनाकर तैयारी करने से सफलता निश्चित मिलती है। भेदभाव से दूर रहें, एक-दूसरे में ज्ञान का आदान-प्रदान करें। पढ़ाई के सही तरीके को समझें और आत्मसात करें तो निश्चित सफलता मिलेगी। सफलता का एक मात्र विकल्प सही दिशा में परिश्रम है। आप इस सुविधा का सदुपयोग करें और सफल बने। यह भवन व अध्ययन कक्ष जिला योजना के अनाबद्ध निधि से तैयार किया गया है। इस भवन में एक साथ 40 छात्र-छात्राओं के अध्ययन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इस भवन में आकर अध्ययन के इच्छुक छात्र-छात्राओं को जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया जाता है। इस भवन में पुस्तकालय की भी व्यवस्था है जिसमें सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिए पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। हिडाल्को के सीएसआर मद से बुक सेल्फ व कुछ पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम के आधार पर जनजातीय भाषा कुडूख तथा क्षेत्रीय भाषा नागपुरी व खोरठा की पुस्तकों सहित हिदी की पुस्तकों की भी व्यवस्था किये जाने का निर्णय है, जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं वे इसका लाभ उठा सकते हैं। आकर अध्ययन कर सकते हैं। भवन का जीर्णोद्धार कार्य ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल, लोहरदगा द्वारा किया गया है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी बिरसाय उरांव, हिडाल्को के सीएसआर हेड नीरज कुमार, डा. शंभूनाथ चौधरी, अमित बेसरा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल अभय कुमार ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, सहायक योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा, सदर अंचलाधिकारी अरुण तिर्की व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।