Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहरदगा के बलदेव साहू कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के सभी 24 नामांकन रद Lohardaga News

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 06:46 AM (IST)

    कॉलेज प्रशासन के मुताबिक महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति का प्रमाण पत्र नहीं देने पर इनका नामांकन रद किया गया है।

    लोहरदगा के बलदेव साहू कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के सभी 24 नामांकन रद Lohardaga News

    लोहरदगा, जासं। छात्र संघ चुनाव को लेकर लोहरदगा से बड़ी खबर है। बलदेव साहू महाविद्यालय ने रांची विश्वविद्यालय के निर्देश पर छात्र संघ चुनाव को लेकर हुए सभी 24 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया है। रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू के निर्देश पर बीएस कॉलेज महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रोफेसर गोस्नर कुजूर ने नामांकन पत्रों को रद्द करने की घोषणा की। इसके साथ ही लोहरदगा में छात्रसंघ चुनाव को लेकर फिलहाल स्थिति लटक गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में बीएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर गोस्नर कुजूर का कहना है कि रांची विश्वविद्यालय के अधिकारी के निर्देश पर ऐसा किया गया है। छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया में विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा यह आपत्ति जताई गई थी कि छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारों की 75 प्रतिशत उपस्थिति और शपथ पत्र की जांच की जाए। इस संबंध में महाविद्यालय के चुनाव टीम द्वारा रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से संपर्क कर निर्देश मांगा गया था। साथ ही सभी बातों की जानकारी दी गई थी।

    बीएसडब्ल्यू ने स्पष्ट तौर पर आदेश दिया कि जिस भी उम्मीदवार का 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं शपथ पत्र का प्रमाण पत्र नामांकन प्रपत्र के साथ जमा नहीं है। उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाए। इसके बाद महाविद्यालय में गठित कोर कमेटी ने नामांकन पत्रों की पुनः जांच की। जांच में पाया गया कि किसी भी उम्मीदवार का 75 प्रतिशत उपस्थिति का प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया। किसी भी उम्मीदवार द्वारा प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। ऐसे में सभी नामांकन पत्रों को तत्काल रद्द करने का आदेश दिया गया।