Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलवाद को जड़ से करें खत्म : के विजय कुमार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2020 07:19 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा-गुमला-लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब नक्सलियों के खिल

    नक्सलवाद को जड़ से करें खत्म : के विजय कुमार

    जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा-गुमला-लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अब नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा। नक्सलियों को घेर कर जड़ से खत्म करने की योजना को अमली जामा पहनाने की रणनीति बनाई गई है। नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सीआरपीएफ, राज्य व जिले के वरीय पुलिस अधिकारी शीघ्र ही बड़े अभियान में जुटेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने बुधवार को लोहरदगा के पेशरार में सीआरपीएफ के 158 और 214 बटालियन व जिला पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सल विरोधी अभियान और सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की है। हेलीकॉप्टर से पेशरार पहुंचे विजय कुमार ने बैठक में कहा कि अब अभियान को और तेज करने की जरूरत है। नक्सलवाद अब अपने अंतिम अवस्था में है, हमें पूरी तरह से नक्सलवाद को खत्म कर विकास को गति प्रदान करना है। विकास को किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने देना है। रविंद्र गंझू के दस्ते को करें खत्म इस क्षेत्र में भाकपा माओवादी का रीजनल कमेटी सदस्य रविद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है। रविद्र गंझू के दस्ते की वजह से ही क्षेत्र में माओवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो पा रहा है। हमें माओवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए बड़ा अभियान चलाना होगा। सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान क्षेत्र में साझा अभियान संचालित कर लोहरदगा, गुमला और लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करें। सुरक्षा सलाहकार ने साफ कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर हर एक विषयों की जानकारी रखें। खुफिया तंत्र को मजबूती दें और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने से पहले पूरी जानकारी लेकर सतर्कता बरतें। बैठक में पुलिस उप-महानिदेशक ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, आइजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह, सीआरपीएफ के झारखंड सेक्टर के आइजी आर कुमार, लोहरदगा एसपी प्रियदर्शी आलोक, सीआरपीएफ 158 बटालियन के कमांडेंट प्रभात कुमार संदवार, द्वितीय कमान अधिकारी एके फिलिप, उप-कमांडेंट अमरेंद्र तिवारी, कंपनी कमांडेंट राजकमल वर्धन समेत पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे।