Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा युवक धराया

    लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मेनका पिक्चर पैलेस से मंगलवार को दिन-दहाड़े मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे युवक

    By Edited By: Updated: Tue, 02 Dec 2014 06:39 PM (IST)

    लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के मेनका पिक्चर पैलेस से मंगलवार को दिन-दहाड़े मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे युवक सदर व कुडू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चिरी पुल के समीप पकड़ा गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर विपुल ओझा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र के संजय गांधी पथ निवासी विक्की प्रजापति मंगलवार को मेनका सिनेमा में फिल्म देखने के लिए गया हुआ था। उसने पिक्चर पैलेस के बाहर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 08 सी-6330 को खड़ा कर रखा था। सिनेमा देखकर वापस निकलने पर विक्की ने मोटरसाइकिल को गायब पाया। इसके बाद उसने खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि उसकी मोटरसाइकिल को एक युवक कुडू की ओर लेकर जा रहा है। इसके बाद विक्की तीन-चार लोगों के साथ कुडू की ओर गया। रास्ते में एक युवक को चिरी पुल के पास खड़ा पाया, जो मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदल रहा था। इसके बाद यह पता चला कि वह मोटरसाइकिल उसी की है। विक्की समेत अन्य लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़कर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस गिरफ्त में आए युवक की पहचान जिले के सदर थाना अंतर्गत बंजार किस्को निवासी विपुल ओझा के रूप में हुई है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें