Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand News: लातेहार में मारे गए दो खूंखार नक्सली, एक पर 10 तो दूसरे पर था 5 लाख रुपये का इनाम

    By Agency Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 24 May 2025 09:41 AM (IST)

    झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो खूंखार नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में से एक पर 10 लाख और दूसरे पर 5 लाख रुपये का इनाम था। एक और नक्सली घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    पीटीआई, रांची। झारखंड के लातेहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों ने शनिवार को झारखंड के लातेहार जिले में नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो खूंखार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। 

    बताया जा रहा है कि जिन नक्सलियों को मारा गया है, उनमें एक पर 10 लाख रुपये और दूसरे पर 5 लाख रुपये का इनाम था।

    एक नक्सली घायल

    सूत्रों के मुताबिक, एक और खूंखार नक्सली सुरक्षाबलों फायरिंग में घायल हो गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है।

    बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने झारखंड के लातेहार जिले में 10 लाख रुपये के इनाम वाले पप्पू लोहारा और 5 लाख रुपये के इनाम वाले प्रभात गंझू को मार गिराया है।

    उन्होंने बताया कि दोनों झारखंड जन मुक्ति परिषद के खूंखार नक्सली संगठन के नेता थे। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

    लातेहार के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस अभियान पर थी। अभियान में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की टीम शामिल थी। इचवार जंगल में पुलिस व जेजेएमपी उग्रवादी दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें