ग्रामीणों ने युवक को बिजली खंभे में बांधकर पीटा, एक दुकानदार को ठगने का आरोप
सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव में शुक्रवार को एक ठगी करने वालों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।तीन की संख्या में साइबर अपराधी एक दुकानदार के यहां पहुंचे और अपने मोबाइल एप्प से पैसे निकासी के लिए बोला। दुकानदार को थोड़ा शक हुआ। आधार कार्ड की मांग भी की गई। तब तक दो ठगी करने वाले चकमा देकर फरार हो गए।

संवाद सूत्र, लातेहार । सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव में शुक्रवार को एक ठगी करने वालों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में साइबर अपराधी एक दुकानदार के यहां पहुंचे और अपने मोबाइल एप्प से पैसे निकासी के लिए बोला।
इसमें दुकानदार को थोड़ा शक हुआ। आधार कार्ड की मांग भी की गई। तब तक दो ठगी करने वाले चकमा देकर फरार हो गए।
इसी दौरान स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए ठगों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान तीन में से दो लोग मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा।
ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को पोल में रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की और इसकी सूचना लातेहार थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ठगी करने वाला गांव में भोले-भाले लोगों को मोबाइल और बैंक से जुड़े झूठे झांसे देकर ठगने की कोशिश कर रहे थे।
लगातार बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे मामलों में ठगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है।
आम लोगों को सतर्क रहने तथा अन्य लोगों को अपने बैंक या मोबाइल संबंधी कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की अपील की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।