Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: लातेहार में राहुल सिंह गैंग के छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार सभी अपराधी दस जुलाई को चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी साइडिंग के पास रंगदारी व गोली बारी की घटना में शामिल थे। इनके पास से दो देसी पिस्तौल कारतूस चार मोबाइल एक पल्सर बाइक टीवीएस स्कूटी व 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    टोरी साइडिंग में गोलीबारी करने वाले राहुल सिंह गैंग के गुर्गों से हथियार बरामद किए गए।

    जागरण संवाददाता, लातेहार। लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार सभी अपराधी दस जुलाई को चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी साइडिंग के पास रंगदारी व गोली बारी की घटना में शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार अपराधियों में मो. शाहिद अंसारी पिता मो. आलम अंसारी, कुटमू, साइडिंग रोड, लोहरदगा निवासी, नितेश उरांव पिता जग्गु उरांव हेठजोरी गुमला निवासी, तरुण यादव पिता त्रिवेणी यादव चेटर चंदवा लातेहार निवासी, शमशाद अंसारी पिता इदरिश अंसारी, अलीनगर कुटमू लोहरदगा निवासी, मो. मोजम्मिल अंसारी पिता जब्बार अंसारी अलीनगर कुटमू लोहरदगा निवासी व मनोज तुरी पिता स्व. बिगलु उर्फ डिग्लू तूरी चंदवा लातेहार का निवासी है।

    पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल, कारतूस, चार मोबाइल, एक पल्सर बाइक, टीवीएस स्कूटी व 15 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि यह सभी अपराधी चीरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास बैठकर सिगरेट एवं शराब पी रहे थे और राहुल सिंह के कहने पर टोरी साइडिंग में एक बार फिर लेवी और रंगदारी को लेकर घटनाओं का अंजाम देने वाले थे।

    इसकी सूचना मिलते ही लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में शामिल अपराधी मनोज तुरी पर चंदवा , बालूमाथ थाना में आम्स एक्ट के तहत आठ मामले दर्ज हैं।

    इस छापेमारी अभियान में लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार, चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार, चंदवा अवर पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार, चंदवा सअनि सरोज कुमार सिंह, चंदवा सअनि उपेन्द्र कुमार, 466 बाबु ओम शिव कुमार, 582 राहुल कुमार दूबे, तकनीकी शाखा, सैट 44 चंदवा एवं सैट 206, माल्हन पिकेट के सशस्त्र बल थाना के जवान शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner