Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लातेहार में हुई नागपुरी फिल्म की शू¨टग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Dec 2017 06:43 PM (IST)

    लातेहार: पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पर शनिवार को एसएस क्रिएशन के बैनर तले बन रही नाग

    लातेहार में हुई नागपुरी फिल्म की शू¨टग

    लातेहार: पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पर शनिवार को एसएस क्रिएशन के बैनर तले बन रही नागपुरी फिल्म मुहाय जंगल की शू¨टग बेतला और नेतरहाट में किया गया।  फिल्म का निर्देशक संदीप सिन्हा ने कहा की झारखंड में पर्यावरण हो रहे नष्ट को देखते हुए यह फिल्म पर्यावरण के नुकसान और उसकी सुरक्षा को लेकर आधारित की गई है। इस फिल्म के सभी कलाकार झारखंड के रहने वाले हैं।  उन्होंने बताया कि फिल्म की शू¨टग लातेहार, रांची, रामगढ़, पलामू आदि जिलों में 15 दिसंबर तक होगी। फिल्म में नेतरहाट, बेतला के जंगल व लातेहार तापा पहाड़ समेत अन्य आकर्षक स्थलों का दृश्य दिखेगा। इस फिल्म के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है। फिल्म के अनुसार अगर पर्यावरण का संरक्षण नहीं हुआ और इसी प्रकार इसका दोहन होता रहा तो, इसके गंभीर परिणाम होंगे। फिल्म को फरवरी माह में रिलीज किया जाएगा।फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में मुख्य रुप से ललित कुमार, जावेद,सोनाली कुमारी, दीपाली कुमारी, गौरव कुमार, जीतेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें