Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: अवैध स्क्रैप चोरी के मामले में कबाड़ी दुकानदार समेत सात गिरफ्तार

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 06:07 PM (IST)

    प्लांटो से स्क्रैप चोरी के मामले में चंदवा थाना पुलिस ने एक कबाड़ी दुकान संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्त में आए स्क्रैप चोरों में आसिफ इकबाल (पिता अलाल शेख) सद्दाम खान (पिता हुमाायूं खान) रमजान शेख (पिता स्व झगरू शेख) अलीउल शेख (पिता स्व. माजू शेख) और सिद्दकी शेख (पिता स्व. झगरू शेख) पांच (सुजापुर कलिया चैक मालदा) पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।

    Hero Image
    स्क्रैप चोरी के मामले में चंदवा थाना पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

    संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) । थाना क्षेत्र में लगे प्लांटो से स्क्रैप चोरी के मामले में चंदवा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते एक कबाड़ी दुकान संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्त में आए स्क्रैप चोरों में आसिफ इकबाल (पिता अलाल शेख), सद्दाम खान (पिता हुमाायूं खान), रमजान शेख (पिता स्व झगरू शेख), अलीउल शेख (पिता स्व. माजू शेख) और सिद्दकी शेख (पिता स्व. झगरू शेख) पांच (सुजापुर, कलिया चैक, मालदा) पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा सुुनील उरांव (पिता स्व. सुनिया उरांव, बेलवाटीकर, चकला) और सकील अहमद को पुलिस ने स्क्रैप चोरी के मामले मे गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्क्रैप के साथ स्क्रैप चोरी में प्रयोग किया जानेवाला पिकअप, बाइक व लूना जब्त किया है।

    पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि सूचना मिली थी कि प्लांटों से स्क्रैप की चोरी कर चंदवा के एक कबाड़ी दुकान में बेचे जाने की तैयारी है। इसके लिए बाइक और लूना के साथ पिकअप का भी प्रयोग किया जा रहा है।

    सूचना पर कार्रवाई करते तिलैयाटाड़ स्थित कबाड़ी दुकान में छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बाइक और लूना पर स्क्रैप लेकर पहुंचे स्क्रैप चोरों को गिरफ्तार किया गया। स्क्रैप लदे पिकअप की जानकारी के बाद चंदव थान पुलिस द्वारा पिकअप का पीछा किया।

    पुलिस द्वारा पीछा किए जाने की भनक लगते ही तस्कर के इशारे पर पिकअप चालक कामता-सेरक पथ की ओर भागा और चेटुआग के समीप जंगल में पिकअप (जेएच 01 ईवी 2911) को छिपाने का प्रयास किया।

    इस दौरान पिकअप का टायर पंक्चर हो गया। ग्रामीणों और मीडिया के साथ पुलिस की नजर पड़ जाने के कारण तस्कर की मंशा सफल नहीं हो पाई, हालांकि यहां भी तस्कर ने पिकअप मे तकनीकी फाल्ट लाकर पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया।

    तस्कर की मंशा को भांपते पुलिस ने क्रेन मंगवाया और स्क्रैप लदे पिकअप को थाना लाया। इससे तस्कर की मंशा पर पानी फिर गया। पुलिस गिरफ्त में आए स्क्रैप चोरों और कबाड़ी दुकान संचालक से पूछताछ के साथ लातेहार मंडलकारा भेजने की तैयारी चल रही थी।

    स्क्रैप के साथ ये वाहन हुए जब्त: स्क्रैप चोरों को दबोचने निकली चंदवा थाना पुलिस ने पिकअप (जेएच 01 ईवी 2911) के साथ बाइक (डब्ल्यूबी 66 के 8963), लूना (जेएच 01 डीएल 7400), (जेएच 19 सी 9871), (जेएच 19 सी 9062) के साथ बिना नंबर की बाइक व लूना भी जब्त किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner