Jharkhand News: '60 वर्षों तक...', झारखंड सरकार पर बरसे पूर्व CM; लगाए ये गंभीर आरोप
भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर विकास कार्य में विफलता और माफियाओं के बोलबाले का आरोप लगाया है। उन्होंने आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कांग्रेस से पूछा कि 60 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद सरना कोड क्यों नहीं लागू किया गया। उन्होंने राज्य में पानी और सड़क की बदहाल स्थिति पर भी चिंता जताई।
सूत्र, लातेहार। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार की देर शाम परिषदन भवन पहुंचे। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। पत्रकारों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता आदिवासी सरना धर्म कोड की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं तो उन्होंने इस मामले में हेमंत सोरेन सरकार की नीति और नीयत पर ही सवाल उठा दिया है।
सीएम पर आदिवासियों के नाम पर गंदी राजनीति करने का आरोप
उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार पर आदिवासी विरोधी होने और आदिवासियों के नाम पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज झारखंड पूछ रहा है कि जब केंद्र में कांग्रेस की 60 वर्षों तक सरकार थी तो आखिर देश में सरना कोड लागू क्यों नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि केंद्र में जब पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार थी तो शिबू सोरेन केंद्र सरकार में कोयला मंत्री थे। उस समय तत्कालीन भाजपा के सांसद सुदर्शन भगत ने संसद में मामला उठाया था और मांग की थी कि देश में सरना कोड लागू किया जाए।
संसद में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार ने कहा था कि देश में सरना कोड लागू नहीं किया जा सकता। इसीलिए आज झारखंड पूछ रहा है कि उस समय सरना कोड लागू क्यों नहीं किया गया था?
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में विकास कार्य शून्य हो गए हैं। इसके साथ ही माफियाओं का बोलबाला हो गया है और पानी और सड़क की स्थिति बदहाल है। लोग सरकार से त्रस्त हैं।
इस मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, अमलेश सिंह, अनिल सिंह, पिंटू रजक, विशाल चन्द्र साहू समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।