Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: मुखिया की सूचना पर तस्करों का भंडाफोड़, 19 पशुओं को किया गया जब्त

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    लातेहार के बरवाडीह में पुलिस ने 19 तस्करी के पशुओं को जब्त किया। केचकी मुखिया की सूचना पर कार्रवाई हुई। पशुओं को पोखरी कर्बला के पास से पकड़ा गया जिन्हें स्वास्थ्य जांच के बाद सुपुर्द कर दिया गया। कारोबारियों ने मुखिया पर रंगदारी का आरोप लगाया जिसे मुखिया ने साजिश बताया। पुलिस को पहले भी ऐसी सफलता मिली है।

    Hero Image
    मुखिया की सूचना पर तस्करी के लिए ले जा रहे 19 पशुओं को पुलिस ने किया जब्त। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, बरवाडीह (लातेहार)। बरवाडीह थाना क्षेत्र के सरईडीह-पोखरी मार्ग से बीती देर शाम तस्करी के लिए ले जा रहे 19 पशुओं को केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह की सूचना पर जब्त करने में बरवाडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इसबारे में थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि केचकी मुखिया बुद्धेश्वर ने उन्हें मोबाईल पर कुछ पेशेवर पशु-तस्करों द्वारा सरईडीह-केचकी मार्ग पर अवैध रूप से करीब एक सौ की संख्या में पशुओं को ले जाने की सूचना दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के आधार पर पुलिस ने बीती शाम पोखरी कर्बला के पास से कुल 19 पशुओं को पोखरी पंचायत के उप मुखिया सुल्तान अहमद और पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान अंसारी की मौजूदगी में जब्त किया है। वहीं थाना प्रभारी ने अन्य पशुओं के अंधेरे में भाग जाने की बात कही गई।

    जब्त पशुओं को पशु चिकित्सक डॉ सुरेश कुमार और एआई कर्मी विवेक कुमार द्वारा स्वास्थ्य जांच कराने के बाद पोखरीकला के हुसैन अंसारी को जिम्मेनामा पर सौंप दिए जाने की बात बताई।

    इधर पशु के कारोबारी ग्राम चांदो थाना चैनपुर (पलामू) के साजिद अंसारी और तीन अन्य ने मुखिया पर 20 हजार रु रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है कहा नहीं देने पर पुलिस से पकड़वा देंगे।

    वहीं, जब्त किए सभी पशु चांदो के कारोबारी नूर मोहम्मद के होने की बात बताते उसे सतबरवा के साप्ताहिक बाजार में बेचने के लिए ले जाने की बात बताई। इधर मुखिया बुद्धेश्वर सिंह ने अपने ऊपर रंगदारी मांगने के संबंधी लगाए आरोप को पशु-तस्करों का सुनियोजित साजिश बताया है।

    मालूम हो कि इसके पूर्व भी बरवाडीह पुलिस को केचकी फॉरेस्ट चेकपोस्ट और बेतला के तुरी टोला से तस्करी के पशुओं को जब्त करने में कई बार कामयाबी मिली है।

    comedy show banner
    comedy show banner