Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन तक ठप रहेगा ट्रेनों का परिचालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Oct 2018 03:52 PM (IST)

    चंदवा : पूर्व मध्य रेल के बरकाकाना से बरवाडीह रेलखंड पर चलने वाली पैंसेजर ट्रेनों का परि

    तीन दिन तक ठप रहेगा ट्रेनों का परिचालन

    चंदवा : पूर्व मध्य रेल के बरकाकाना से बरवाडीह रेलखंड पर चलने वाली पैंसेजर ट्रेनों का परिचालन 4 से 6 अक्टूबर तक बंद रहेगा। रेल विस्तारीकरण के दौरान होने वाले इंटरलॉ¨कग कार्य के कारण सीपीटीएम ने संबंधित पत्र जारी यह जानकारी दी है। टोरी एसएस अशोक कुमार ने बताया कि बरकाकाना-डेहरी (ट्रेन संख्या 53357/58), गोमो-गढ़वा-चोपन पैसेंजर (53343/44), चोपन-इलाहाबाद (53345/46), रांची-लोहरदगा-टोरी पैसेंजर (58653/54) व डिहरी-बरवाडीह (53611/12) अप व डाउन दोनों ट्रेनों का परिचालन इंटरलॉ¨कग कार्य के कारण कैंसिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें