Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरातियों पर कहर बन कर टूटे दुल्हनवाले, एक की मौत; तीन दर्जन घायल

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 11 May 2017 04:55 PM (IST)

    नशे में पहुंचे कुछ लोग डीजे बजाने को कहने लगे तो बरातियों ने इंकार कर दिया। इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया।

    Hero Image
    बरातियों पर कहर बन कर टूटे दुल्हनवाले, एक की मौत; तीन दर्जन घायल

    बरवाडीह, (लातेहार), जेएनएन। पलामू के सदर प्रखंड के में बरातियों अौर सरातियों के बीच मारपीट में एक बराती की मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन घायल हो गए। मारपीट की घटना रात दो से ढाई बजे के बीच हुई। इसके बाद कई बराती और दूल्‍हा जान बचाकर जैसे-तैसे भागे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरवाडीह प्रखण्ड के केचकी लालीमाटी से शोभी भुईयां के पुत्र रंजीत कुमार कि बरात चियांकी के मटपुडही गांव के दीपक भुईयां के घर गई थी। रात में डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कुछ ग्रामीण नशे में पहुंचे थ्‍ो और डीजे बजाने को कहने लगे, जिस पर बरातियों ने इंकार कर दिया। इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया।

    इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग लाठी-डंडा व घातक हथियार लेकर बरातियों पर टूट पड़े। निर्ममतापूर्वक सबकी पिटाई की गई। पिटाई से लडका पक्ष के राजदेव सिंह के पुत्र हृदयाल सिंह की मौत हो गई, वहीं तीन दर्जन से अधिक बराती घायल हो गए। संतोष भुईयां की हालत नाजुक बनी हुई है, वह सदर अस्पताल डालटेनगंज में भर्ती है। वहां कई और बराती भर्ती हैं।

    इधर, बरवाडीह थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह दूल्‍हा पक्ष की जानकारी लालीमाटी पहुंचे और घायलों के तत्‍काल इलाज का प्रबंध कराया। फौरन बरवाडीह स्वास्थ केंद्र से मेडिकल टीम बुलाकर सभी का इलाज कराया गया। तुलसी भुईयां, मंजीत भुईयां, संजीत भुईयां, मुंशी भुईयां, रंजीत भुईयां, सोमारू भुईयां, सुखदेव, राजू पासवान, राजिन्द्र भुईयां, महेन्द्र भुईयां, कुन्दन भुईयां और राजेश कुमार का इलाज यहां कराया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों की पहचान कर कार्रवाई होगी।⁠⁠⁠⁠ 

    यह भी पढ़ेंः डॉक्टर की पत्नी को फेसबुक पर दोस्त बना 45 लाख रुपये ठगे

    यह भी पढ़ेंः शादी की रात दुल्हन गई प्रेमी के पास, कहा- नहीं रहूंगी पति के साथ