अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है नेतरहाट
नेचर ऑफ हार्ट यानि प्रकृति का दिल नेतरहाट। पलामू प्रमंडल क्षेत्र के लातेहार जिला अंतर्गत मह
नेचर ऑफ हार्ट यानि प्रकृति का दिल नेतरहाट। पलामू प्रमंडल क्षेत्र के लातेहार जिला अंतर्गत महुआडांड़ प्रखंड में बसा है रमणीक क्षेत्र नेतरहाट।
यूं तो पूरा झारखंड का इलाका ही स्वर्ग माना जाता है। चारों ओर हरियाली, पहाड़, झरना, झील, नदी, जंगल, मानो पूरी जन्नत यहां उतर आयी हो। ऐसे ही मनोहारी वादियों के बीच बसा एक इलाका छोटानागपुर में नेतरहाट के नाम से जाना जाता है। अपन खूबसूरती के लिए यह विश्व के पर्यटन मानचित्र पर है।
जिला मुख्यालय से सौ किमी दूर है नेतरहाट
: नेतरहाट जिला मुख्यालय से सौ किलोमीटर दूर है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 3422 फीट है। अपनी मनमोहक खूबसूरती, अदभुत प्राकृतिक नजारा और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर वातावरण के कारण नेतरहाट बरबस पर्यटकों का मन मोह लेता है। काले घने बादलों के बीच से निकलकर धीरे-धीरे सूर्य एक विशाल बॉल का रूप लेते हुए विहंगम दृश्य का नजारा रोमांच पैदा करता है। यहां पर कोयल व्यू प्वाइंट है, जो नेतरहाट से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चीर के घने जंगल के इस प्वाइंट से कोयल नदी के विहंगम दृश्य को निहारा जा सकता है। टेढ़े-मेढ़े रास्ते से गुजरते अपर घाघरे और लोअर घाघरे से गुजरना काफी रोमांचक लगता है। स्थानीय भाषा में घाघरे का अर्थ जलप्रपात होता है।
अपने आप में अद्वितीय है नेतरहाट विद्यालय : विश्वप्रसिद्ध नेतरहाट में एक आवासीय विद्यालय इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। यहां आज भी गुरुकुल परंपरा के तहत आश्रम व्यवस्था में शिक्षा दी जाती है। यहां विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास पर ध्यान दिया जाता है।
यहां होती है नाशपाती की खेती : यहां उत्तम कोटि की नाशपाती की खेती होती है। यहां लोगों की आय का एक साधन नाशपाती की खेती भी है। यहां की नाशपाती देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों तक जाती है।
पर्यटकों का लगता है जमावड़ा : यहां पर सनसेट प्वाइंट पर्यटकों को रोमांचित करता है। दूर-दूर से यहां पर सनसेट देखने लोग आते हैं। सूर्योदय से सूर्यास्त तक नेतरहाट की खूबसूरती हर पल बदलती है। दिनभर की थकान और रोमांच के बाद मैगनोलिया प्वाइंट पहुंचकर पहाड़ों और घाटियों को ढलते हुए सूर्य को निहारना अद्वितीय लगाता है। इस सनसेट प्वांट की खासियत है कि यहां सूर्यास्त होने के बाद भी आसमान में कई रंग बिखरे दिखाई देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।