Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या मंदिर में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 06:51 PM (IST)

    विद्या मंदिर में दादा-दादी नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन ...और पढ़ें

    Hero Image
    विद्या मंदिर में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन

    विद्या मंदिर में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन

    संवाद सूत्र, लातेहार : सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार के परिसर में दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बारेलिया, उपाध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, विद्यालय के कोषाध्यक्ष ज्योति चौधरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया। दादा, दादी, नाना, नानी को उनके नाती पोते एवं विद्यालय के भैया बहनों द्वारा पैर प्रक्षालन , आरती, तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि दादा, दादी, नाना, नानी सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भारतीय संस्कारों के प्रति रुचि व अपने से बड़ों के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव विकसित करना है। विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव नरेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में इस प्रकार का कार्यक्रम होना चाहिए। प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि दादा,दादी, नाना, नानी ईश्वर के रूप होते हैं। उन्हें हमें सदैव सम्मान करना चाहिए। अतिथियों को सत्कार एवं बड़ों का सम्मान करना हमारी प्राचीन सभ्यता रही है। अंत में विद्यालय के प्रबंध कारिणी समिति के पदाधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम में आए सभी दादा दादी नाना नानी को हनुमान चालीसा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 दादा-दादी नाना नानी ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में समिति सदस्य दिनेश कुमार महलका, मनीष कुमार सिंह के साथ-साथ विद्यालय के आचार्य लाल बहादुर राम, शशिकांत पांडेय, विजय कुमार पाठक, ओंकारनाथ सहाय, ममता त्रिपाठी, सुरेश ठाकुर, अभिनय कुंभकार, रेनू गुप्ता, गोपाल प्रसाद, रितेश रंजन गुप्ता, पूनम गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, रजनी नाग, श्वेता श्रीवास्तव, प्रवीण प्रसाद यादव, अनुजा कुमारी, शिल्पा कुमारी, उपासना कुमारी, रूपेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें