द्वितीय चरण में होने वाले मतदान में न रहे कोई कमी : उपायुक्त
द्वितीय चरण में होने वाले मतदान में न रहे कोई कमी उपायुक्त
द्वितीय चरण में होने वाले मतदान में न रहे कोई कमी : उपायुक्त
फोटो : 7
द्वितीय चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा
जागरण संवाददाता, लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक की गई तैयारी एवं विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर मतदान शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। द्वितीय चरण में होने वाले मतदान में कोई भी कमी न रह जाए, इसको लेकर उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदूओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था के साथ साथ उनके लिए पेयजल, शौचालय , नाश्ता, भोजन, मेडिकल सुविधा एवं अन्य तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन, मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लौटने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में निदेशक आईटीडीए सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी विंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।