नक्सल प्रभावित गांवों में 672 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पड़ेगा वोट
नक्सलग्रस्त गांवों में 672 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पड़ेगा वोट

नक्सल प्रभावित गांवों में 672 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पड़ेगा वोट
लीड
पंचायत चुनाव का लोगो
सरयू, गारू, बरवाडीह और महुआडांड़ प्रखंड में एक भी सामान्य मतदान केंद्र नहीं
उत्कर्ष पाण्डेय,
लातेहार : पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। नक्सल प्रभावित इस जिले में कुल 1396 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके तहत 667 अति संवेदनशील, 605 संवेदनशील और मात्र 124 सामान्य मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां पहले चरण में तीन प्रखंडों सरयू, लातेहार और चंदवा में 14 मई को मतदान होगा।
चार प्रखंडों में एक भी सामान्य मतदान केंद्र नहीं : जिले के सरयू, गारू, बरवाडीह और महुआडांड़ प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर एक भी सामान्य मतदान केंद्र नहीं है। सरयू में सभी 24 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। वहीं गारू प्रखंड के 42 मतदान केंद्रों में से 13 मतदान केंद्र संवदेनशील व 29 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इसके अलावा बरवाडीह प्रखंड के कुल 191 मतदान केंद्रों में से 139 संवेदनशील व 52 अति संवेदनशील तथा महुआडांड़ प्रखंड के 148 मतदान केंद्रों में से 34 संवेदनशील और 114 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
मतदान केंद्रों की स्थिति : लातेहार प्रखंड के 236 मतदान केंद्रों में से 38 सामान्य, 101 संवेदनशील व 97 अति संवेदनशील, चंदवा प्रखंड के 212 मतदान केंद्रों में से 44 सामान्य, 88 संवेदनशील व 80 अति संवेदनशील, मनिका के 175 में से तीन सामान्य, 54 संवेदनशील व 118 अति संवेदनशील, हेरहंज के 70 में से 15 सामान्य, 14 संवेदनशील व 41 अति संवेदनशील, बारियातू के 120 में से चार सामान्य, 62 संवेदनशील व 54 अति संवेदनशील व बालूमाथ के 178 में से 20 सामान्य, 100 संवेदनशील व 58 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
प्रखंडवार मतदान केंद्रों की स्थिति
प्रखंड : कुल मतदान केंद्र : सामान्य : संवेदनशील : अतिसंवेदनशील
सरयू : 24 : 00 : 00 : 24
गारू : 42 : 00 : 13 : 29
बरवाडीह : 191 : 00 : 139 : 52
महुआडांड़ : 148 : 34 : 114
लातेहार : 236 : 38 : 101 : 97
चंदवा : 212 : 44 : 88 : 80
मनिका : 175 : 03 : 54 : 118
हेरहंज : 70 : 15 : 14 : 41
बारियातू : 120 : 04 : 62 : 54
बालूमाथ : 178 : 20 : 100 : 58
मतदान केंद्र के लिए 871 भवनों को किया चिह्नित :
लातेहार जिले में मतदान कराने के लिए 871 भवनों को चिह्नित किया गया है। इसके तहत सरयू में 20, लातेहार में 169, चंदवा 89, बरवाडीह में 141, मनिका में 104, हेरहंज में 37, बारियातू में 90, बालूमाथ में 101, गारू में 32 और महुआडांड़ 88 भवनों को मतदान केंद्र के लिए चिह्नित किया गया है।
प्रखंडवार मतदान केंद्र के लिए भवनों की स्थिति :
प्रखंड : भवनों की संख्या
सरयू : 20
लातेहार : 169
चंदवा : 89
बरवाडीह : 141
मनिका : 104
हेरहंज : 37
बारियातू : 90
बालूमाथ : 101
गारू : 32
महुआडांड़ : 88
कोट ::
निष्पक्ष व निर्भिक मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से ठोस व्यवस्था गई है। ग्रामीण प्रशासन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग करें।
- अबु इमरान, उपायुक्त लातेहार।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।