भूमिहीनों का बनेगा आवास, शहर होगा सुंदर
जागरण संवाददाता लातेहार नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिक

जागरण संवाददाता, लातेहार : नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक की गई। पूर्व में लिए गए निर्णयों पर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने सभी वार्ड पार्षद को समन्वय बनाकर लातेहार को स्वच्छ व सुंदर बनाने के संकल्प के साथ कार्य करने की बात कही। नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि लातेहार जिला को सुंदर बनाने में सभी की भागीदारी जरूरी है। सभी के सहयोग से ही लातेहार जिला सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सकता है। बैठक में कोराना महामारी (कोविड 19) के कारण आपदा प्रबंधन या स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में बंद किए गए सैरात तथा बस स्टैंड, मंगलवार बाजार में संवेदक द्वारा जमा की गई राशि समायोजन वापसी की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पंचायत क्षेत्र के चन्दनडीह में विस्थापितों के लिए सभी भूमिहीनों के लिए सर्वे कर आवास बनाने का निर्णय, लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र से बालू उठाव पर डीएमओ एवं उपायुक्त पत्राचार कर रोक लगाते हुए गलत करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की प्रस्ताव पारित की गई। इसके साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में ऑटो स्टैंड बनाने व बस स्टैंड में सौंदर्यीकरण करते हुए शौचालय निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में तीन करोड़ की लागत से सड़क, नाली एवं पार्क बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पंचायत क्षेत्र में कचरा ढोने वाले एमएलडीसीपीएल कंपनी को पत्राचार कर अंतिम चेतावनी देते हुए पुन: कार्य पर लौटने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं कार्य पर नहीं लौटने पर कंपनी को काली सूची में डालते हुए भुगतान पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। शहरी जलापूर्ति को लेकर सभी जगह पर दुरुस्त करते हुए पुराने लोगों को कनेक्शन देकर नगर पंचायत कार्यालय में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में कई मुद्दों पर निर्णय लिया गया। इस मौके पर नगर पंचायत पदाधिकारी शेखर कुमार, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, वार्ड पार्षद संतोष कुमार रंजन, आशा देवी, इंद्रदेव उरांव, प्रमिला देवी, गुड़िया सिन्हा, मुस्तरी बीबी, जितेंद्र पाठक उर्प बलि पाठक, बीरेंद्र पासवान, संतोष सिंह, संदीप कुमार, राजू प्रसाद, जया कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।