बांस व लकड़ी की पुलिया से मिलेगी राहत
संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) लकड़ी व बांस की पुलिया ग्रामीणों को सहारा देगी। इसी पुलिया के ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : लकड़ी व बांस की पुलिया ग्रामीणों को सहारा देगी। इसी पुलिया के सहारे चेटर पंचायत के रखात डंगमरा, रूद, सेरेंगदाग समेत अन्य टोलों के ग्रामीण गांव से मुख्यालय तक पहुंच पांएगे। मुख्यालय पहुंचने में आ रही परेशानियों के बीच रविवार को गांव के ग्रामीण जुटे और आवागमन में सुविधा के लिए लकड़ी और बांस का जुगाड़ कर वैकल्पिक पुलिया निर्माण शुरू की। बांस की पुलिया निर्माण में गांव के उपेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह समेत अन्य ग्रामीण सहभागिता निभा रहे हैं।
डायवर्सन निर्माण के बाद ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी: चेटर पंचायत के मुरारी साव, अलखदेव सिंह, जितेंद्र सिंह, बीरबल साव, प्रभुदयाल सिंह, फूलदेव राम, मोनिका सिंह, सुनीता देवी, धनेश्वरी देवी, तारामनी देवी समेत अन्य ग्रामीणों की मानें तो वर्ष 2021 में गांव में पावर ग्रिड का काम करने के लिए एक कंपनी पहुंची। पावर ग्रिड का सामान ढोने के लिए उसके द्वारा अमझरिया नदी पर डायवर्सन का निर्माण किया गया। तब ग्रामीणों ने दूसरी जगह डायवर्सन निर्माण की मांग की थी। मगर उसी स्थल पर डायवर्सन का निर्माण कर दिया गया। गर्मी में राहत के बाद बरसात में यह आफत बन गई। 30 जुलाई, शुक्रवार की रात्रि पहाड़ों से आए पानी की तेज धार में अमझरिया नदी पर पावर ग्रिड कंपनी द्वारा बनाया गया डायवर्सन बारिश की भेंट चढ़ गया। डायवर्सन के बारिश के पानी के साथ बह जाने के बाद ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई। ग्रामीणों की मानें तो डायवर्सन निर्माण के पूर्व सिर्फ बारिश के बाद दिक्कत होती थी। पहाड़ का पानी नदी से बह जाने के बाद अथवा ठंड और गर्मी में नदी में कम पानी रहने के कारण ग्रामीण थोड़ी मुश्किलों का सामना कर किसी तरह शहर पहुंच पाते थे। अमझरिया नदी पर पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों की निगाहें प्रशासन की ओर जमी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।