Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Gas Connection Update: घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए जरूरी अपडेट! करवा लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा कनेक्शन

    Updated: Sun, 12 May 2024 08:45 PM (IST)

    अगर आप गैस कनेक्शन उपभोक्ता हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट आया है। इसको लेकर श्रीराम भारत गैस एजेंसी चंदवा प्रतिनिधि अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक के साथ ई-केवाईसी कराना जरूरी है और ऐसा नहीं करने पर उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन बंद कर हो जाएगा और केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो जाएगी।

    Hero Image
    घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए जरूरी अपडेट (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार)। LPG Gas Connection Update: बायोमेट्रिक और ई-केवाईसी नहीं हुई तो गैस कनेक्शन बंद हो जाएगा। श्रीराम भारत गैस एजेंसी चंदवा प्रतिनिधि अमित कुमार ने प्रेस क्क्तव्य जारी कर उक्त बात कही है।

    एजेंसी के अमित कुमार ने कहा है कि बायोमेट्रिक के साथ ई-केवाईसी नही कराने पर उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो जाएगी।

    उपभोक्ता नहीं ले रहे दिलचस्पी

    उन्होंने बताया कि गैस एजेंसी मे बायोमैट्रिक ई-केवाईसी की प्रक्रिया विगत कई माह से की जा रही है और इसके बावजूद गैस उपभोक्ताओं ने बायोमैट्रिक ई-केवाईसी नहीं कराई है।

    एंजेंसी प्रतिनिधि द्वारा बार-बार गैस कनेक्शन धारियों से ई-केवाईसी कराने के लिए जानकारी दी जा रही है और इसके बावजूद इसके उपभोक्ता इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे।

    इसकी पड़ेगी जरूरत

    एजेंसी संचालक अमित कुमार ने बताया कि ई-केवाईसी कराने के लिए ग्राहकों को आधार नंबर, एलपीजी आईडी या गैस कनेक्शन में निबंधित मोबाइल नंबर मे से कोई एक होना जरूरी है।

    उपभोक्ता हित में एजेंसी प्रतिनिधि ने बताया कि इन तीनो में कोई एक जानकारी भरने के बाद फिंगर प्रिंट, फेस रिकॉग्निशन या मोबाइल नंबर ओटीपी से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

    इन नंबरो का कर सकते हैं इस्तेमाल

    गैस उपभोक्ताओं से 15 दिनों के अंदर अपना-अपना ई केवाईसी करा लेने की अपील की गई है। यह भी बताया कि अब गैस सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 7710955555 या व्हॉट्सएप नंबर 180022454344 पर गैस बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस कनेक्शन चालू रखने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए श्रीराम गैस एजेंसी के स्थानीय कार्यालय मे सम्पर्क कर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कराने की अपील एजेंसी प्रतिनिधि द्वारा की गई है।

    ये भी पढ़ें-

    Jharkhand Bijli News: बिजली चोरों की अब खैर नहीं! 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, विभाग ने जुर्माना भी लगाया

    अगर आप भी करते हैं पैरासिटामोल का सेवन, तो हो जाएं अलर्ट! एक गलती जान पर पड़ सकती है भारी

    comedy show banner
    comedy show banner