राशन कार्ड और खाद्यान्न वितरण में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी, ईकेवाईसी जल्द पूरा करने का आदेश
लातेहार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने राशन वितरण में तेजी लाने अयोग्य कार्ड रद्द करने और पात्रों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को ई-केवाईसी पूरा करने और डाकिया योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए कहा गया। बरवाडीह के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कार्यशैली सुधारने की चेतावनी दी गई।

जागरण संवाददाता, लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सितंबर 2025 का राशन उठाव एवं वितरण, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना, नवीन राशन कार्ड वितरण, चना दाल वितरण, राशन कार्डधारियों का ईकेवाइसी, पीएमजीएस पोर्टल पर लंबित मामलों आदि की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त ने एनएफएसए के तहत सितंबर में जिले में किए गए खाद्यान्न वितरण की जानकारी लेते हुए सितंबर माह का राशन वितरण शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने लक्ष्य के अनुकूल काम न कर पाने वाले प्रखंडों में बरवाडीह के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यशैली में सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी गई।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि निर्धारित मानकों एवं समय सीमा के अनुरूप कार्य में सुधार नहीं लाया गया तो विभागीय स्तर पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें।
साथ ही अयोग्य राशन कार्डधारियों को चिह्नित करते हुए 15 दिनों में कार्ड डिलिशन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिन परिवारों या व्यक्तियों का नाम पात्रता की श्रेणी में आता है, उनका नया राशन कार्ड बनाकर उन्हें
योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
एक माह में शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया। डाकिया योजना में पात्र परिवारों तक घर-घर राशन पहुंचाने और आदिम जनजाति परिवारों के प्रति विशेष संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया।
बीएसओ एवं डीएसओ लॉगिन में लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण, कार्ड अपडेट, लंबित शिकायतों का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभुकों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा. चंदन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जनसेवक, संबंधित उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।