Latehar News: जंगली हाथियों के हमले में दो वर्षीय मासूम की मौत, मां-भाई जख्मी; तीन दिनों से चरम पर है उत्पात
Latehar Wild Elephants Attack नेतरहाट वन प्रक्षेत्र में हुसंबु गांव में मंगलवार की शाम करीब पांच बजे अजय नगेसिया के घर पर हाथियों के हमले में उसकी पत्नी और एक बेटा घायल हो गए। जंगली हाथियों के समूह ने उनके दो साल के बच्चे की जान ले ली।

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार): नेतरहाट वन प्रक्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात तीन दिनों से चरम पर है। फिलहाल वन विभाग हाथियों को भगाने में असफल नजर आ रहा है। मंगलवार रात जंगली हाथियों के समूह ने एक दो साल के बच्चे की जान ले ली। वहीं, उसकी मां सहित एक भाई घायल हो गए। हुसंबु गांव में शाम करीब पांच बजे अजय नगेसिया के घर पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया। उस समय घर में उसकी पत्नी मुनिया नगेसिया अपने दो बच्चों के साथ मौजूद थी।
हाथी के हामले से डर कर मुनिया नगेसिया अपने दोनो बच्चो को लेकर घर से बाहर निकली। लेकिन बाहर निकलते ही वहां खड़े हाथी से टकरा गई, जहां उसकी गोद में मौजूद दो वर्ष का बच्चा सुर्या नगेसिया जमीन पर गिर गया। हाथी ने उस मासूम बच्चे को पैरों से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हाथी उसके दूसरे बच्चे की ओर लपके, लेकिन चार वर्षीय अभि नगेसिया उठकर भागने में सफल रहा। हालांकि, इस क्रम में उसका एक हाथ भी जख्मी हो गया। इसके बाद एक हाथी ने मुनिया नगेसिया पर हमला कर दिया। हमले में उसका एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया लेकिन, उसकी जान बच गई है।
बुधवार की सुबह वनपाल अजय टोप्पो वन विभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चे और उसकी मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेतरहाट लाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इस संबंध में रेंजर वृंदा पांडेय ने बताया कि मृत बच्चे के पिता को तत्काल 25 हजार रुपये की मदद दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।