वन भूमि के अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई शुरू
चंदवा में किए जा रहे वन भूमि के अतिक्रमण के खिलाफ विभाग सख्त है।
संवाद सूत्र, चंदवा : चंदवा में किए जा रहे वन भूमि के अतिक्रमण के खिलाफ विभाग सख्त है। हालिया दिनों में टुढ़ामू वन क्षेत्र व भूषाढ़ वन क्षेत्र में वन भूमि का अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ विभाग द्वारा कारवाई की गई है। भूषाढ़ वन क्षेत्र में भूमि के अतिक्रमण की सूचना पर वन विभाग के कर्मी सूचना स्थल पहुंचे और अतिक्रमित क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान पाया कि लगभग 50 डिसिमल भूमि का अतिक्रमण कर उसमें मिट्टी भरने का प्रयास किया जा चुका है। कुछ अन्य भूमि अतिक्रमित करने की तैयारी है। मिली सूचना व नाम के आधार पर 33/41/42 वन अधिनियम (अपराध प्रतिवेदन संख्या 1075) के आधार पर अग्रेतर कारवाई की गई। इस संबंध में रेंजर अभय कुमार ने बताया कि वन भूमि का अतिक्रमण करने से लोग बचें। यदि वन विभाग द्वारा कोई चिन्ह उनकी रैयती भूमि पर लगाया गया हो तो विभाग के समक्ष कागजात प्रस्तुत करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।