एसपी ने ली बारियातू में लूटकांड की जानकारी
बारियातू : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू प्रखंड के डंगबंदी टोले में सोमवार की रात हुई ल
बारियातू : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू प्रखंड के डंगबंदी टोले में सोमवार की रात हुई लूट की घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए एसपी प्रशांत आनंद के साथ पुलिस कर्मियों की पूरी टीम पहुंची। एसपी ने ग्रामीणों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली, ग्रामीणों ने बताया कि लुटेरों की संख्या अधिक होने के कारण वे हमारे घरों को बाहर से बंद कर आराम से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
बुधु लोहरा, मुनिया देवी, अजित लोहरा, जगरनाथ लोहरा, पंचायत की मुखिया रानो देवी, महादेव उरांवने बताया कि सभी लुटेरे सात की संख्या में चितकबरे कपड़े में मुंह ढके हुए थे। हथियारों का भय दिखाकर लुटेरों ने कहा कि यदि घटना की जानकारी किसी को दी गई तो गांव की सभी महिलाओं को विधवा बना देंगे। एसपी ने सभी ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की छानबीन जारी है। बहुत जल्द लुटेरों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। इस मौके पर प्रशिक्षु एसपी विपुल पांडेय, मोहन पांडेय, अजित कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।