Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेजेएमपी उग्रवादियों ने बिजली का कार्य कर रही केइसी कंपनी के मजूदरों को पीटा, फायरिंग भी की

    झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादियों ने बारियातू थाना क्षेत्र के भाट - चतरा गांव में बिजली का कार्य कर रही केइसी कंपनी के चार मजदूरों की लाठी व डंडों से जम कर पिटाई कर दी है। दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की है। इससे मजदूरों में दहशत कायम हो गया है।

    By Kanchan Singh Edited By: Kanchan Singh Updated: Mon, 04 Aug 2025 09:58 AM (IST)
    Hero Image
    जेजेएमपी के उग्रवादियों ने बिजली का कार्य कर रही केइसी कंपनी के मजदूरों की पिटाई कर दी है।

    संवाद सूत्र, बारियातू (लातेहार) । झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों ने आतंक मचा रखा है। बारियातू थाना क्षेत्र के भाट - चतरा गांव में बिजली का कार्य कर रही केइसी कंपनी के चार मजदूरों की शनिवार रात लाठी व डंडों से जम कर पिटाई कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी करने की सूचना है। जाते-जाते उग्रवादियों ने मजदूरों से कहा कि ठेकेदार को समझा देना बिना मैनज काम किया तो इसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा।

    उग्रवादियों ने घटना स्थल पर पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी भी ली है। जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर उपेंद्र के नाम से जारी इस पर्चे में बिना मैनेज किए काम करने का बुरा नतीजा भुगतने की चेतावनी दी गई है। मजदूरों ने बताया कि चार की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी साइट पर आए थे।

    उन्होंने मजदूरों से उनके मोबाइल भी लूट लिए हैं। बता दें कि चतरा जिले के सिमरिया क्षेत्र के भवानी मठ, कसारी और लोहसिनिा में 66 हजार वोल्ट के टावर में बिजली तार बिछाने का काम चल रहा है।

    मजदूरों ने बताया कि दिन भर काम कर वे रात को भाट चतरा लौट जाते हैं, यहां बंगाल के तकरीबन 25 मजदूर कार्य कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर बारियातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

    पुलिस ने मजदूरों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके पर से दो खोखा बरामद किया है। थाना प्रभारी रंजन पासवान ने कहा कि लेवी के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।