Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस का एक और बड़ा एक्शन, हथियारों के साथ सात उग्रवादी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 09:06 AM (IST)

    Latehar News झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां ऑपरेशन के दौरान सात उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी रिवॉल्वर चार मोबाइल एक बाइक समेत कई सामान बरामगद किया गया। इन सभी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

    Hero Image
    प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी अंजनी अंजन। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, लातेहार। लातेहार पुलिस ने तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादी को जेल भेज दिया है। संगठन के सात उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था।

    गिरफ्तार उग्रवादियों में दीपक उरांव पिता धर्मदेव उरांव (ईचाबार, नावागढ़), इस्लाम अंसारी उर्फ रवि पिता मुमताज अंसारी (लेधपा बेन्दी), रूपेश कुमार पिता रामजी भुईयां (जामुन टोला,पोचरा), सुजीत कुमार उर्फ सुजु पिता नेगी भुईयां (ठाकुरपाड़ा, नावागढ़), रितेश कुमार रवि पिता प्रदीप राम (नावागढ़), संजय भुईयां पिता भरण भुईयां (दिपका टोली, बालूमाथ) व अजय सिंह पिता सुरेश सिंह (नगड़ी, पांकी, पलामू) शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के इचाबार गांव से हुई

    सभी की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के इचाबार गांव से की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो गोली लगा एक देशी रिवाल्वर, एक लोडेड देशी कट्टा, 315 बोर के चार गोली, चार मोबाइल, पांच हजार नगद, टीएसपीसी के तीन पर्चा व तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है।

    एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि दीपक उरांव व इस्लाम अंसारी जेल से छूटने के बाद इस क्षेत्र में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ युवकों के साथ एक टीम बनाकर ईट भट्ठा मालिक ज्ञानचंद पांडेय, टनु सिंह, गोविंद साव समेत अन्य लोगों से लेवी की मांग की जा रही थी। लेवी नहीं देने पर टनु सिंह के ईट भट्ठा में मजदूरों के साथ मारपीट भी किया है। इस मामले में मामला दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।

    कैसे मिली सफलता

    एसआईटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार की रात्रि सदर थाना क्षेत्र के इचाबार गांव में दीपक उरांव के घर में 8-10 उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद छापेमारी टीम का गठित कर उक्त स्थान में छापेमारी की। जैसी ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी उग्रवादी भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

    एसपी ने आगे बताया कि जेल से छुटने के बाद दीपक उरांव व इस्लाम अंसारी द्वारा टीएसपीसी उग्रवादी संगठन को मजबूती करने का कार्य किया जा रहा था। उसे पूरी तरह खत्म कर दी गई।

    छापेमारी दल में ये लोग रहे शामिल

    इस छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार पासवान, धर्मवीर सिंह, सअनि कुबेर प्रसाद देव, रविंद्र महली, उमापद महतो, सैट-1 के जवान व तकनीकी शाखा कर्मी शामिल थे। इस प्रेस वार्ता में लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा व पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार पासवान मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें-

    राशन नहीं देने पर आगबबूला हुए ग्रामीण, दी ऐसी सजा; सपने में भी नहीं भूलेगी महिला डीलर

    NEET UG Paper Leak Case में एक और बड़ा खुलासा! हजारीबाग में फेल हो गया था...

    comedy show banner
    comedy show banner