लातेहार में पत्नी और मासूम बेटे को धारदार हथियार से मार डाला, लंबे समय से चल रहा था घरेलू विवाद
छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में मोहनलाल उरांव ने अपनी तीस वर्षीय पत्नी सिवामुन्नि देवी और तीन वर्षीय बेटे सूरज की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को हत्या का कारण माना जा रहा है।

संवाद सूत्र, जागरण बरवाडीह (लातेहार) : छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में मोहनलाल उरांव ने अपनी तीस वर्षीय पत्नी सिवामुन्नि देवी और तीन वर्षीय बेटे सूरज की धारदार हथियार से हत्या कर दी। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही छिपादोहार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया। आरोपी घटना के बाद से फरार है, और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
छिपादोहर थाना के सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार राव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह को हत्या का कारण माना जा रहा है। गुरुवार की रात करीब 9 बजे पति-पत्नी के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मोहनलाल ने अपनी पत्नी और बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
सभी संभावित कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोग न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।