Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: कर्मचारी से लेकर जेई तक मांगते हैं घूस, ग्रामीणों ने विधायक को सुनाई पीड़ा

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:57 PM (IST)

    बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में लातेहार के विधायक प्रकाश राम ने जनता दरबार लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मचारी से लेकर जेई तक रिश्वत की मांग करते हैं। इससे वे परेशान हैं। जमीन से संबंधित कुल 29 आवेदन आए। जबकि अबुआ आवास टीसीबी मेड़ बंदी योजना तथा पेपर आनलाइन करने में घूस मांगने समेत 21 मामले आए।

    Hero Image
    विधायक ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं।

    संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) । बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने लोगों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर जनता दरबार लगाया। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि कर्मचारी से लेकर जेई तक रिश्वत की मांग करते हैं। इससे वे परेशान हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें जमीन से संबंधित कुल 29 आवेदन आए। जबकि अबुआ आवास, टीसीबी, मेड़ बंदी योजना तथा पेपर आनलाइन करने में घूस मांगने समेत 21 मामले आए।

    सेरेगड़ा निवासी महेंद्र कुमार साहू ने राजस्व कर्मचारी विकास कुमार पर 5000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। कहा कि उसकी जमीन का रकबा जीरो कर उसे सुधारने के एवज में पैसे की मांग की गई।

    नहीं देने पर राजस्व कर्मचारी ने उसका काम नहीं किया। जगदीश यादव झाबर ने आरोप लगाते हुए कहा कि गाय शेड निर्माण में राशि छोड़ने की एवज में जेई मो. राशिद ने 1500 फोन पे पर रिश्वत लिए।

    राजेश यादव गणेशपुर ने कंप्यूटर ऑपरेटर पर 700 रुपया प्रति व्यक्ति डिमांड लगाने को लेकर मांग की और नहीं देने पर उसकी डिमांड आज तक नहीं लगाया।

    विधायक प्रकाश राम ने कहा कि जनता दरबार में बालूमाथ बीडीओ व सीओ का सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिससे छोटी-मोटी समस्या का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घूस लेने एवं पब्लिक को परेशान करने का मामला कई प्रखंड व अंचल कर्मियों के खिलाफ बराबर आ रहा है।

    कहा- शीघ्र ही जिले के उच्चाधिकारी से मिलकर ऐसे भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण वासियों की हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रखंड प्रशासन तत्पर है।

    वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि जमीन की समस्या से संबंधित जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं जांच के बाद नियमसंगत निपटारा किया जाएगा।

    मौके पर कृष्ण यादव, संजीव कुमार सिन्हा, अशोक कुमार साहू, अर्जुन प्रसाद ,सोहराय भगत, राजेश उरांव,वीरेंद्र गुप्ता ,विजय यादव, नौशाद आलम ,इजराफिल अंसारी, अंचल निरीक्षक अनिल कुमार, राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र टोप्पो, विकास कुमार ,अनिल हीरो द,यालु केरकेट्टा,पंचायत सेवक महेश मुंडा, सुषमा कुमारी बीपीओ मोहम्मद,ऐई दिनेश सिंह ,जेई बाबूलाल उरांव,सीआई अनिल कुमार,प्रखंड सांख्यकी कुमारी अनीता कुमारी,सुषमा कुमारी,मो. राशिद,एममो वीरेंद्र प्रसाद समेत कई मौजूद थे।

    पुलिया क्षतिग्रस्त, दुर्घटना की आशंका

    महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत दुरूप पंचायत के छ्गरही टोला स्थित पुलिया पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त स्थिति में है। भारी वर्षा के बीच यह अब जानलेवा बनती जा रही है।

    पुलिया लगभग आधा दर्जन गांवों को जोड़ती है। प्रतिदिन यहां से एक बस समेत सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिया का एक पाया धंस चुका है।

    यहां बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद न तो पुल की मरम्मत हुई है और न ही किसी अधिकारी ने इस ओर गंभीरता से ध्यान दिया है।

    ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया के धंसने की वजह से पहले भी कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। इसका निर्माण करीब सात साल पूर्व किया गया था। लेकिन अब इसकी हालत जर्जर हो चुकी है।

    comedy show banner