Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लातेहार में अफीम और गांजा की अवैध खेती पर सख्ती, DC ने दे दिया ये आदेश

    Updated: Tue, 20 May 2025 04:09 PM (IST)

    लातेहार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने अवैध अफीम की खेती पर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन पर नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले थाना प्रभारियों पर नाराजगी जताई और सभी अधिकारियों को जिला स्तरीय बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    जिला स्तरीय (एनसीओआरडी) समिति की बैठक में उपायुक्त ने किया संबोधित। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय (एनसीओआरडी) समिति की बैठक आयोजित की गई।

    समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वर्तमान में अवैध अफीम की खेती की विनष्टीकरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

    उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थ की बिक्री, सेवन, तस्करी व उपयोग पर सजगता के साथ लोगों के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखें।

    जिन क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिलती है तो खेती के विनष्टीकरण के साथ-साथ जिनके द्वारा खेती की गई है और जो लोग उसमें संलिप्त हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मादक पदार्थों की तस्करी एवं इसकी खेती पर नियंत्रण, पहचान और विनष्टीकरण, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के संबंध में जन-जागरुकता संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।    

    थाना प्रभारियों के बैठक से अनुपस्थित रहने एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी नहीं जुड़ने पर नाराजगी व्यक्त किया गया।

    उपायुक्त महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारी,अंचल अधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों को जिला स्तरीय (एनसीओआरडी) समिति की बैठक एवं अन्य किसी भी बैठक में जिला मुख्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

    इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार मिश्रा , प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा अनिल मिंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी उपस्थित थे।