Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Latehar Road Accident: स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ा था बच्चा, बस ने रौंदा, विरोध में सड़क जाम

    बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर यात्री बस ने स्कूल जा रहे एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बस का पीछा कर चितरपुर ग्राम के पास पकड़ लिया और चालक कुंदन राम 35वर्ष पिता बिरजू राम हंटरगंज जिला चतरा निवासी के साथ मारपीट की।

    By Ramesh Pandey Edited By: Kanchan Singh Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    यात्री बस की चपेट में आने से स्कूली बच्चे की मौत, सड़क जाम।

    संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार)।  बालूमाथ-रांची मुख्य पथ पर शुक्रवार को मकइयाटांड़ गांव के समीप सिंघवाहनी नामक यात्री बस ने स्कूल जा रहे एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।

    इससे उसकी मौत हो गई। अर्श (05 वर्ष) पिता मो.माजिद ग्राम भैसादोन थाना बालूमाथ निवासी अपने घर से स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ा था।

    Latehar Road Accident गुप्ता नामक यात्री बस से साइड लेने के क्रम में सिंघवाहनी बस जेएच 01डीओ6012 ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

    घटना के बाद घायल बच्चे को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

    घटना के बाद ग्रामीणों ने बस का पीछा कर चितरपुर ग्राम के पास पकड़ लिया और चालक कुंदन राम 35वर्ष पिता बिरजू राम हंटरगंज जिला चतरा निवासी के साथ मारपीट की ।

    इसमे चालक का दाहिना हाथ टूट गया है। जिसका इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया और बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया।

    वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों एवं परिजनों ने बालूमाथ-रांची मुख्य पथ को मकईयाटांड ग्राम के समीप करीब दो घंटे तक जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे।

    मकईयाटांड पिकेट प्रभारी रामजी ठाकुर एवं प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वाशन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। तब जाकर जाम समाप्त हुआ।

    इस दौरान सुबह 10:30 बजे से लगा जाम दोपहर 12:30 तक रहा। वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें