शिकारियों की गिरफ्त में बेतला नेशनल पार्क!
...और पढ़ें

बरवाडीह(लातेहार):राज्य में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बेतला नेशनल पार्क इन दिनों शिकारियों की गिरफ्त में हैं। इससे बेतला पार्क में रह रहे जानवरों पर खतरा मंडरा रहा है।
सबसे दुखद बात यह है कि पार्क में शिकारी लगातार जानवरों का शिकार कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसे रोकने के लिए उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बेतला में शिकारियों की रहने की हुई पुष्टि: बेतला नेशनल पार्क में दो दिन पूर्व फिलीस्तीन और इंग्लैंड से आए पर्यटकों ने पार्क के दो नंबर रोड पर घायल हाथी को देखा। जिसके पैर पर शिकारियों द्वारा गोली मारी गई थी। जिसके कारण हाथी बुरी तरह से घायल था। वहीं शुक्रवार को रेंजर द्वारा पार्क में छापामारी की गई तो फंदा बरामद हुआ। जिससे पार्क में रह रहे जानवरों को के शिकारियों द्वारा फंसाया जाता है।
सुरक्षा व्यवस्था पर लगा प्रश्न चिन्ह: बेतला नेशनल पार्क में शिकारियों के जमघट लगने से पार्क के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। वन विभाग द्वारा कई वन कर्मियों को जानवरों की सुरक्षा के लिए वनगार्ड की नियुक्ति की गई है। ताकि पार्क में शिकारियों का प्रवेश नहीं हो सके। इधर पार्क में शिकारियों की प्रवेश की पुष्टि होने के बाद से पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।
प्रतिदिन सुनने को मिलती है गोली की आवाज: बेतला नेशनल पार्क के आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय प्रतिदिन शिकारियों द्वारा जानवरों पर चलाई जा रही गोली की आवाज सुनने को मिलती है। ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को कई बार दी है। इसके बाद भी शिकारियों को रोकने के लिए विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
पार्क के जानवर असुरक्षित: बेतला नेशनल पार्क में शिकारियों के प्रवेश की सूचना के बाद अब पार्क में रह रहे जानवर वर्तमान समय में पूरी तरह से असुरक्षित हैं।
कोट
विभाग पार्क में रह रहे जानवरों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। मामले की जांच की जा रही है।
नथूनी सिंह,रेंजर बरवाडीह।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।