जंगल की लकड़ी काट हो रहा है सड़क निर्माण
लातेहार : ऐसे तो जिले में विकास कार्य में पत्थर, मोरम, मिट्टी अवैध रूप से लगाएं जाने का मामला प्रकाश ...और पढ़ें

लातेहार : ऐसे तो जिले में विकास कार्य में पत्थर, मोरम, मिट्टी अवैध रूप से लगाएं जाने का मामला प्रकाश में आता ही रहता है। लेकिन अब संवेदकों की नजर जंगल की लकड़ी पर भी पड़ने लगी है। वे बेखौफ जंगल की लकड़ी काट कर सड़क निर्माण कार्य के लिए बनाएं जा रहे गिट्टी अलकतरा मिक्सिंग कार्य में लगा रहे हैं। उल्लेखित सड़क निर्माण कार्य जिला मुख्यालय से महज पांच किलो मीटर की दूरी पर हो रही है, मजे की बात यह है कि रविवार को ही प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उस क्षेत्र का दौरा भी किया। लेकिन उनकी नजर भारी पैमाने पर जलाई जा रही लकड़ी पर नहीं पड़ी।
क्या है मामला: सदर प्रखंड के धनकारा जाने वाले पथ से डेमू फाटक तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य आरइओ विभाग द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत कराया जा रहा है, सड़क की लंबाई लगभग सात किलो मीटर है। सड़क निर्माण कार्य यदुनाथ ¨सह करा रहे हैं उन्होंने ललीत पाण्डेय को निगरानी का काम दे रखा है। सड़क निर्माण कार्य के लिए जंगल की लकड़ी को काट कर मिक्सीग कार्य में लगाया जा रहा हैं। प्रतिदिन जंगल से लकड़ी काट कर मंगवाया जा रहा है।
सड़क निर्माण कार्य में नहीं पारदर्शीता
धनकारा पथ से डेमू रेलवे फाटक तक कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में जंगल की लकड़ी काटने का मामला प्रकाश में आया ही है। साथ ही सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा योजना में पादर्शीता भी नहीं बरती जा रही है। सड़क निर्माण के दौरान कहीं भी बोर्ड नहीं लगा हुआ है ताकि यह पता चल सके कि योजना क्या है और इसकी लागत क्या है मैटेरियल कितना लगना है। इससे संवेदक मनमाने तरीके से कार्य करवा रहे है।
संवेदक का पक्ष
मैं लकड़ी जंगल से नहीं बल्कि अपने रैयती जमीन से लकड़ी कटावा कर मंगा रहा हूं। और मिक्सीग कार्य में जलावन के रूप में इस्तमाल कर रहा हूं।
ललीत पाण्डेय

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।