वैक्सीनेशन का रोल माडल बनें युवा, दूसरों को भी करें प्रेरित
संवाद सहयोगी कोडरमा जिले के उपायुक्त रमेश घोलप ने सोमवार को श्रम कार्यालय में वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिले के उपायुक्त रमेश घोलप ने सोमवार को श्रम कार्यालय में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सेशन साइट में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे लोगों में काफी उत्साह था। उपायुक्त ने युवाओं को वैक्सीन की महत्ता बताते हुए इसके लिए आगे आने व दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की। कहा इस मामले में उन्हें रोल माडल की तरह काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थानों व पदाधिकारियों के द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोविड महामारी का एक मात्र सुरक्षा कवच वैक्सीनेशन की रफ्तार जिले में तेज पकड़ रही है। वर्तमान में 18 वर्ष के अधिक आयु वालों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। वैक्सीन सेंटर में अत्यधिक भीड़ संक्रमण का कारण ना बने इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इधर, धीरे-धीरे वैक्सीन के लिए केंद्र बढ़ाई जा रही है। झुमरीतिलैया के श्रम कल्याण केंद्र को भी नया टीका केंद्र बनाया गया है। इस तरह जिले में कुल 12 सेशन साइट पर 18 से 44 वर्ष व 45 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग वैक्सीन को लेकर किसी तरह की भ्रांतियां मन में ना पालें। वैक्सीन की संक्रमण को रोकने के लिए सुरक्षा कवच है। उन्होंने लोगों को किसी तरह की अफवाह से दूर रहने की सलाह दी। वहीं थाना प्रभारी को सेशन साइट पर फोर्स व वालंटियर तैनात करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीडीसी आर रॉनिटा, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेस कुमार, श्रम अधीक्षक अभिषेक कुमार, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत व अन्य मौजूद थे। ::::::::::::कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर स्लॉट बुक करें::::::::
उपायुक्त ने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है। वैक्सीन लेने वाले लाभार्थी कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर स्लॉट बुक करवा रहें है। वहीं लोग खूद से सेशन साइट का भी चयन कर रहें है। संबंधित पोर्टल पर सहज तरीके से वैक्सीनेशन के लिए समय दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।