गणेश विसर्जन जुलूस में करतब दिखाते समय युवक की दाढ़ी में लगी आग, गंभीर रूप से झुलसा
कोडरमा के जयनगर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक युवक आग से झुलस गया। जयनगर निवासी अनिल यादव नामक 25 वर्षीय युवक जो जुलूस में करतब दिखा रहा था पेट्रोल से आग का खेल करते समय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

संवाद सहयोगी जागरण, कोडरमा। जयनगर थाना क्षेत्र के जयनगर बाजार में रविवार को देर शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक युवक आग से बुरी तरह झुलस गया।
घायल की पहचान 25 वर्षीय अनिल यादव, पिता महादेव यादव, निवासी लोहडंडा ऊपर टोला, जयनगर के रूप में हुई है। फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में जारी है।
सार्वजनिक गणपति पूजा समिति जयनगर और तूफान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भव्य गणेश पूजा और विसर्जन जुलूस का आयोजन किया गया था।
समिति अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि जुलूस देवी मंडप से शुरू होकर जयनगर बाजार होते हुए डोमचांच मोड़ के समीप एक अन्य देवी मंदिर पहुंचा और अंत में पूरब नदी में प्रतिमा विसर्जन होना था।
पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा था। इसी दौरान अचानक एक अज्ञात युवक जुलूस में शामिल होकर करतब दिखाने लगा। उसने मुंह में पेट्रोल भरकर आग का खेल दिखाने की कोशिश की, लेकिन दाढ़ी में पहले से पेट्रोल के अंश होने के कारण आग सीधे उसमें भड़क उठी।
लपटें मुंह तक फैल गईं और वह गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसकी दाढ़ी और मुंह में लगी आग बुझाई और उसे नजदीकी निजी क्लिनिक में पहुंचाया। वहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
घायल अनिल यादव ने बताया कि करतब दिखाने के क्रम में गलती हो गई, जिससे यह हादसा हो गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन चेहरे और मुंह में जलन के कारण कुछ दिन इलाज जारी रहेगा। इधर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।