मां का इलाज कराने आया युवक ने की डॉक्टर के साथ की मारपीट, कर्मियों ने किया 2 घंटे ओपीडी सेवा बंद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में अपनी मां का इलाज कराने आया एक युवक ने डा प्रमोद कुमार से मारपीट कर दी। इसके विरोध में डा प्रमोद कुमार व मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी सहित सभी चिकित्सा सेवाएं बंद कर दीं। समझाने के बाद दो घंटे बाद सेवा शुरू की जा सकी।

संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा) । Jharkhand Crime सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में अपनी मां का इलाज कराने आया एक युवक ने डा प्रमोद कुमार से मारपीट कर दी।
इसके विरोध में डा प्रमोद कुमार व मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी सहित सभी चिकित्सा सेवा बंद कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, उप प्रमुख राज नारायण सिंह, समाजसेवी अरमान खान, मुखिया कौसर खान
इरफान अंसारी, इसाक अंसारी सहित कई लोग पहुंचे और चिकित्साकर्मियों से बातचीत कर लगभग 2 घंटे के बाद चिकित्सा सेवा बहाल कराया।
क्या है मामला
सोमवार को लगभग 11 बजे इरगोबाद निवासी अफरोज अंसारी अपनी मां को लेकर एंटी रेबीज का वैक्सीन लगवाने आया था। परन्तु उस समय एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं था।
डॉ प्रमोद कुमार के अनुसार युवक को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा गया लेकिन वह युवक इंतजार करने को तैयार नहीं था। वह डॉक्टर से उलझ गया। इस दौरान डॉक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि थोड़ा इंतजार कर लीजिए । कोडरमा से वैक्सीन मंगाई जा रही है।
यदि जल्दबाजीू है तो अगर नहीं तो स्वास्थ्य केंद्र सतडीहा में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध है वहां जाकर ले सकते हैं। लेकिन युवक ने बात नहीं मानी और डॉक्टर से उलझने के बाद हाथापाई कर दी।
बाद में स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। इधर स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी सेवा बंद करते हुए आरोपी युवक पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए।
साथ ही प्रशासन से स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग करने लगे। इस दौरान जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई।
इस दौरान जयनगर प्रखंड से आए कई मरीज इलाज के के लिए इंतजार करते रहे। दो घंटे बाद ओपीडी सेवा बहाल होने पर लोगों ने अपना इलाज करवाया।
सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग
घटना के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि आए दिन यहां इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। खासकर रात्रि में महिला स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य करने में परेशानी उठानी पड़ती है।
शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि कई बार यहां सुरक्षा गार्ड देने की मांग की गई। परंतु आज तक यहां सुरक्षा गार्ड मुहैया नहीं कराया गया है।
उप प्रमुख राजनारायण सिंह, मुखिया कौसर खान, समाजसेवी अरमान खान, मुखिया इरफान अंसारी आदि ने भी शीघ्र ही प्रशासन से यहां सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने की मांग की।
इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार, शैलेंद्र तिवारी, अजय कुमार, मोइउद्दीन खान, डॉ विश्वकर्मा गोस्वामी, डॉ सुरेश राणा, रामकृष्ण गिरी, शांति तिग्गा, सियाराम यादव, सोनू कुमार, बबलू कुमार, शिवकुमार,
नीलोफा डाडेल, जितेंद्र कुमार, अंजूला बिलोंग, वीरेंद्र डोम, दिलीप कुमार, लक्ष्मी देवी, देवंती देवी, दीपक कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।