Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kodarma News: मनरेगा से 100 फीसदी हो पूरा काम, DDC ने BDO और BEEO को दिए निर्देश

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:13 PM (IST)

    Jharkhand News झारखंड के कोडरमा जिले में मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में उप विकास आयुक्त ने पंचायतवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत सौ फीसदी काम हो यह सुनिश्चित करें। इसी तरह उन्होंने पीएम आवास और अबुआ आवास योजना के लाभुकों के आवास का काम पूरा करने के लिए भी कहा।

    Hero Image
    बैठक में उपस्थित डीडीसी रवि जैन, बीडीओ हुलास महतो एवं अन्य।

    संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा)। उप विकास आयुक्त रवि जैन ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत पंचायत वार समीक्षा की।

    उन्होंने सभी पंचायत सेवक एवं ग्राम रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजन, ज्यादा से ज्यादा सक्रिय मजदूरों को कार्य आवंटन, बागवानी की योजना को स्वीकृत करते हुए पिट की खुदाई एवं भराई करने को कहा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन को शतप्रतिशत रिजेनरेट करने को कहा गया। पंचायत में चल रहे पोटो हो खेल योजनाओं को जल्द पूर्ण करने पर जोर दिया गया। पीएम आवास एवं अबुआ आवास के लाभुकों को आवास पूर्ण करने को कहा गया।

    उन्होंने 15वें वित्त में लंबित योजनाओं में राशि खर्च कर योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के अंत में आकांक्षी प्रखंड के तहत सभी इंडिकेटरों पर समीक्षा की गई। बैठक के बाद टीम बना अलग-अलग पंचायतों में क्षेत्र भ्रमण किया गया।

    इस दौरान जिला से लोकपाल धरणीधरण प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री सन्नी दयाल शर्मा, जिला आवास समन्वयक सोनी कुमार, सुभाष कुमार विश्वकर्मा, सहायक अभियंता रंजीत कुमार मौजूद रहे।

    बैठक में बीडीओ हुलास महतो, एमओआइसी मोनिका मिश्रा, बीईईओ जगरनाथ प्रसाद, एमओ लक्ष्मीनाथ लोहरा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि शंकर, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, प्रखंड समन्वयक शशि यादव, रवि कुमार, लेखराज दास, आकांक्षी फैलो अंकित सिंह, राजेश कुमार, अचिंतो राय, दिनेश्वर पासवान, कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक एवं प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे।