Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: बैंक में मदद करने के बहाने महिला से 50 हजार की ठगी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 07:40 PM (IST)

    पति की तबीयत खराब होने पर रुपये निकालने के लिए गुड़िया देवी स्टेट बैंक गई थी। चेक में त्रुटि होने पर काउंटर से चेक गुड़िया देवी को लौटा दिया गया। गुड़िया ने बैंक परिसर में मौजूद एक युवक की मदद से छह लाख रुपये निकलवाए। युवक ने 50 हजार ठग लिए।

    Hero Image
    बैंक में मदद करने के बहाने महिला को ठगी का शिकार बनाया।

    संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया (कोडरमा) । बैंक से पैसा की निकासी करने गई महिला से सोमवार को 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला अड्डी बंगला वार्ड नंबर 14 निवासी बिरजू प्रसाद केसरी की पत्नी गुड़िया देवी ने मामले को लेकर तिलैया थाने में लिखित आवेदन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड़िया देवी के बताया कि पति की तबीयत खराब होने पर रुपये निकालने के लिए वह सोमवार को स्टेट बैंक गई थी। वहां उसने छह लाख रुपये की निकासी करने के लिए चेक काउंटर पर दिया।

    चेक में त्रुटि रहने के कारण काउंटर से चेक गुड़िया देवी को लौटा दिया गया। यह घटनाक्रम गुड़िया देवी के साथ दो बार घटी। इस पर गुड़िया देवी ने बैंक परिसर में मौजूद एक युवक की मदद मांगी। 

    उसकी मदद से छह लाख रुपये निकलवाए। युवक ने उसे साढ़े पांच लाख रुपये दिए और बाकी बचे 50 हजार खुदरा देने की बात कहकर बाहर निकलकर फरार हो गया।

    थोड़ी देर बाद युवक नहीं मिला तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। उसने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की तो बैंक मैनेजर ने उन्हें थाना जाने की सलाह दी।

    गुड़िया देवी ने बताया कि वह कैंसर पीड़ित पति के इलाज के लिए रुपये निकालने बैंक गई थी। गुड़िया के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपित की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

    comedy show banner