नवजात को किसने फेंका नाले में, सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने की कोशिश
सतगावां थाना क्षेत्र से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित सिहास नाला में गुरुवार की सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार सुबह सबसे पहले कुछ लोगों ने नाले में बच्चे का शव देखा और तत्काल इसकी जानकारी सतगावां पुलिस को दी। पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। ।

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा) : सतगावां थाना क्षेत्र से महज आधा किलोमीटर दूर स्थित सिहास नाला में गुरुवार की सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह सबसे पहले कुछ लोगों ने नाले में बच्चे का शव देखा और तत्काल इसकी जानकारी सतगावां पुलिस को दी। नवजात को किसने नाले में फेंका है, इसे पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जाएगा।
पुलिसिया अनुसंधान तेज, ग्रामीणों से की जा रही पूछताछ
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचाया।
वहां डॉक्टरों ने शिशु को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि किसने नवजात को नाले में फेंका। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने प्रशासन से चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच जल्द कराने की मांग की है, ताकि इस संवेदनहीन घटना का खुलासा जल्द हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।