Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोडरमा में ट्यूशन टीचर को अपनी स्टूडेंट से हो गया प्यार; रचा ली दूसरी शादी; अब पहुंच गए जेल

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:13 PM (IST)

    कोडरमा के विद्यापुरी में एक ट्यूशन टीचर ने अपनी छात्रा से दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। काजल देवी ने बताया कि उनकी शादी 2021 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। आरोपी उपेंद्र यादव का कहना है कि उसने छात्रा से आपसी रजामंदी से शादी की है।

    Hero Image
    तिलैया थाना परिसर में अपने दो बच्चों के साथ पीड़ित महिला। (जागरण)

    संवाद सूत्र, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। विद्यापुरी में ट्यूशन टीचर ने अपनी ही छात्रा से दूसरी शादी कर ली। इस घटना के बाद टीचर की पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यापुरी के रहने वाले प्राइवेट ट्यूशन उपेंद्र यादव ने नाबालिग छात्रा के साथ प्रेम संबंध स्थापित कर लिया। यह संबंध इतना गहरा हुआ कि उपेंद्र यादव ने छात्रा के साथ शादी रचा ली, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा था।

    उपेंद्र यादव की पहली पत्नी काजल देवी को जब दूसरी शादी का पता चला तो उन्होंने तुरंत तिलैया थाने में पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

    काजल देवी ने शिकायत में बताया कि उनकी शादी उपेंद्र यादव से साल 2021 में हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। शिकायत मिलते ही तिलैया थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की।

    पुलिस ने आरोपी पति उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। काजल ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली, जिससे उनका जीवन अधर में लटक गया है।

    वहीं, आरोपित उपेंद्र यादव ने दावा किया कि दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी की है।