Kodarma Road Accident: कोडरमा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, पहिये के नीचे फंसे दोनों शव
Koderma Road Accident मृतकों की पहचान मसनोडीह पंचायत के जियोरौडीह निवासी विक्रम बिरहोर और सपही निवासी चरका बिरहोर के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है।

डोमचांच (कोडरमा), संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरू पहाड़ी के समीप मंगलवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है। सड़क के बीचोंबीच दुर्घटना होने के कारण डोमचांच में मुख्य मार्ग पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी।
जानकारी के अनुसार बारह चक्का ट्रक डोमचांच से कोडरमा की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने बाइक (जेएच 12 सी 0705) सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान मसनोडीह पंचायत के जियोरौडीह निवासी विक्रम बिरहोर और सपही निवासी चरका बिरहोर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर हाईवा और ट्रक तेज रफ्तार में चलते हैं। एक माइनिंग चालान पर कई ट्रिप लगाने के चक्कर में ट्रक चालक तेज गति में वाहन चलाते हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने बताया कि हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों के शव ट्रक के पहिये के नीचे फंस गए थे।
वहीं, दुर्घटना के बाद सड़क खून से लाल हो गई। बाइक के पास खून हादसे की भयावहता की कहानी कह रहे थे। साथ ही में हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर जाम लग गया था। जिसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया।
पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।