Rail Parcel बुक कराने के नियमों में आया बदलाव, फार्म के साथ देना होगा ये दस्तावेज
भारतीय रेलवे ने पार्सल बुकिंग में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा बदलाव किया है। अब पार्सल बुक कराने वालों को अपनी पहचान बताना अनिवार्य होगा। इसके लिए पहचान पत्र व मोबाइल नंबर देना होगा। रेलवे प्रशासन ने निर्देश दिया है कि बुकिंग डिटेल व सीसीटीवी फुटेज का डेटा 30 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा ताकि गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) । भारतीय रेलवे ने पार्सल बुकिंग में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा बदलाव किया है। अब पार्सल बुक कराने वालों को अपनी पहचान बताना अनिवार्य होगा।
इसके लिए पहचान पत्र व मोबाइल नंबर देना होगा। रेलवे प्रशासन ने निर्देश दिया है कि बुकिंग डिटेल व सीसीटीवी फुटेज का डेटा 30 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा ताकि गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
नए नियमों के तहत पार्सल बुक करने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी एक पहचान पत्र को प्रस्तुत करना होगा।
इसके अलावा, पहचान पत्र की फोटो कापी पार्सल बुकिंग फार्म के साथ संलग्न करना भी अनिवार्य होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पार्सल में बुक होने वाले सामान की गहन जांच-पड़ताल की जाएगी।
प्रतिदिन आवश्यकता के अनुसार डाग स्क्वायड की मदद से संदिग्ध सामानों की जांच कराई जाएगी। इससे पार्सल सेवा में पारदर्शिता बढ़ेगी और धोखाधड़ी जैसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सकेगा।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से न केवल पार्सल सेवा सुरक्षित होगी, बल्कि यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।
आमजन से अपील की गई है कि पार्सल बुकिंग के समय आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और नियमों का पालन करें।
20 सितंबर से चलेंगी धनबाद–नई दिल्ली के बीच विशेष ट्रेनें
त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद–नई दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और कोडरमा सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी इकबाल ने बताया कि नई दिल्ली–धनबाद विशेष (04456) का संचालन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन होगा।
वहीं धनबाद–नई दिल्ली विशेष (04455) 22 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसमें शयनयान श्रेणी के 10 कोच और साधारण श्रेणी के छह कोच लगाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।