मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने मनाया सिधारा महोत्सव, रचाई मेहंदी
सावन में हरी चुनरी पहन प्राकृतिक को देख महिलाओं के मन में श्रद्धा उठता है।
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सावन में हरी चुनरी पहन प्रकृति को देख महिलाओं के मन में श्रद्धा उठता है। इस माह मे मारवाड़ी समाज की महिलाएं आस्था, प्रेम व सौंदर्य का पर्व सिधारा हरियाली तीज मनाती है। श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि गुरुवार को मनाई जाएगी। मारवाड़ी समाज के महिलाओं के अलावा विभिन्न समाज की सुहागन महिलाएं इस उत्सव को मनाती है । तीज पर मेहंदी लगाने, चूड़ियां पहनने ,झूले झूलना तथा लोकगीतों को गाने का विशेष महत्व है। तीज का त्योहार खुले स्थानों पर बड़े वृक्षों शाखाओं पर एवं घरों की छत पर झूला लगाया जाता है। जहां महिलाएं झूला झूलती हैं । सिधारा महोत्सव मारवाड़ी समाज की महिलाएं पति के दीर्घायु के लिए यह पर्व मनाती है । बताते चलें सावन माह में यूं तो हरियाली का माह होता है, और महिलाएं इस माह में जहां बाबा भोले शंकर के शिवलिग की पूजा करती हैं । वही सोलह श्रृंगार भी इसी माह होता है । महिलाएं श्री राणी सती का सिधारा महोत्सव मनाती है और मंगल पाठ का आयोजन होता है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष सामूहिक कार्यक्रम ना होकर घर घर में ही पूजा-अर्चना होगी । इधर बुधवार को महिलाओं ने सिधारा को लेकर मेहंदी का रस्म पूरा किया। :::::::::: क्या कहती हैं महिलाएं :::::::::::
हरियाली तीज पर महिलाएं मेहंदी लगाती है। इस पर्व का 2 दिन सावन मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि का विशेष महत्व रखता है। जब संयुक्त परिवार में लोग एक साथ रहते थे तब कई महिलाएं एक जगह इकट्ठा होकर बड़ा झूला लगा कर इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते थी। अब इसमें काफी परिवर्तन आया है ।
पूनम सिघानिया, झुमरीतिलैया। सिधारा पर की सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना करती है। इस पर्व को लेकर झूला झूलने का आनंद लिया जाता है। हरियाली तीज का खास महत्व है । महिलाएं गीत -संगीत के कार्यक्रम को प्रस्तुत करती है।
- ममता अग्रवाल नरेडी, झुमरीतिलैया। सिधारा पर्व एक दूसरे के घर जाकर महिलाएं एकजुट होकर झूला झूलती है। गीत संगीत का भरपूर आनंद उठाया जाता है। साथ में मिलकर विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्न भोजन का आनंद लिया जाता है । महिलाओं के लिए यह माह श्रृंगार के लिए होता है।
-कृतिका मोदी, झुमरीतिलैया। हरियाली तीज सिधारा, समाज के लिए विशेष पर्व पर मेहंदी लगाना, नया वस्त्र धारण कर सुहागिन महिलाएं सजती है और झूला का लुप्त उठाती है।यह प्रेम, सौंदर्य का पर्व है। कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में पर्व सादगी के साथ मनाएंगे।
-निशा अग्रवाल, झुमरीतिलैया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।