Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांगों को ले बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Feb 2020 06:16 AM (IST)

    सप्ताह में 5 कार्यदिवस वेतन पुनरीक्षण सहित 12 सुत्री मांगों के समर्थन में बैंक के अधिकारियों की कर्मी की हडताल शनिवार को भी अभ्रकांचल क्षेत्र कोडरमा में जारी रही। जिले के 61 शाखाओं में कार्य ठप रहा है। इस दौरान बैंकों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारीबाजी किये।

    मांगों को ले बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सप्ताह में पांच कार्यदिवस वेतन पुनरीक्षण सहित 12 सूत्री मांगों के समर्थन में बैंक के अधिकारियों की कर्मियों का हड़ताल शनिवार को भी अभ्रकांचल क्षेत्र कोडरमा में जारी रहा। जिले के 61 शाखाओं में कार्य ठप रहा है। इस दौरान बैंकों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारीबाजी की। बैंक अधिकारी अजीत चौरसिया, बिज्जु राम, शिवशंकर वर्णवाल ने कहा कि केन्द्र की सरकार उनकी वेतन समझौता सहित विभिन्न मांगों को लटकाये हुए हैं। सरकार को अगर मांगों को जल्द पूरा नहीं की तो सभी बैंककर्मी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। हड़ताल के बाद रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने के वजह से बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेगा। सोमवार से बैंकों की शाखाओं में कार्य होगा। शनिवार को स्टेट बैंक के समीप प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया, जिसमें सीमा सरावगी, दया शंकर, तपन कुमार नाथ, महेन्द्र कुमार, छोटे लाल करमाली, प्रमोद चौधरी, विकास वैद्य, रूपा मिलवार, रवि हेमरन, विमला लकड़ा, मनोज दांग, संजीव कुमार, अनिल कुमार, अमिताभ चौधरी तथा यूनियन बैंक के विकास कुमार सहित अन्य बैंककर्मी शामिल हुए। सरकारी बैंक के अलावा बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, युनाईटेड बैंक, इलाहबाद बैंक में हड़ताल रहा। वहीं निजी बैंक भी बंद रहे। हड़ताल से एटीएम सेवा भी प्रभावित हुई। बैंक कर्मियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होती है तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। इसके पहले 11 ,12 और 13 मार्च को तीन दिवसीय हड़ताल यूनाटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें