नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार..
अव्वल अल्लाह नूर उपाया कूदरत के सब बंदे एक नूर से सब जग उपजाया कौन भले कौन मंदे.. नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार.. धन गुरुनानक.. व वाहे गुरु जी की ...और पढ़ें

गुरुनानक जयंती को लेकर शबद कीर्तन व लंगर का आयोजन
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): अव्वल अल्लाह नूर उपाया व वाहे गुरु जी की खालसा, वाहे गुरु जी के फतेह.. जैसे शबद कीर्तन से झुमरीतिलैया के डॉक्टर गली स्थित गुरुद्वारा कलगीधर सिंहसभा में गुरुनानक देव जी के 550वां प्रकाशोत्सव पर शनिवार को वातावरण भक्तिमय हो गया। ग्रंथी भाई निरंजन सिंह व भाई राजा सिंह ने शबद कीर्तन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। बीच-बीच में जो बोले सो निहाल, सत्य श्री अकाल. से गुरुद्वारा परिसर गूंजता रहा। श्री गुरुनानक जयंती को लेकर अपराह्न से ही गुरुद्वारा में सिख समाज की महिला-पुरुष, युवक-युवतियों ने माथा टेका एवं अरदास के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके उपरांत लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा कलगीधर सिंहसभा के प्रधान सरदार बलवंत सिंह लांबा ने कहा कि नानक देव जी ने दुनियां को अमन व शांति का संदेश दिया था। उन्होंने इस हिसा से जगत को उबारने की सीख दी थी। बाबा जी के उपदेशों व जीवनी से हमें कई सीख मिलती है। संसार में सभी दुखी हैं। वाहे गुरु ने मानवता का संदेश दिया है। नानक देव जी की कृपा से जीवन में खुशियां है। इस अवसर पर अवतार सिंह, नरेंद्र सिंह, हरजेंद्र सिंह भल्ला, परिवंदर सिंह, हरीश होरा, दलजीत सिंह, विनेश छाबड़ा, लवली सरलोक, हरजीत सिंह लांबा, विनोद शर्मा, कुलवंत सिंह बग्गा, परमजीत सिंह भाटिया, जितेंद्र सिंह भाटिया, गुरमीत सिंह बग्गा, इंदजीत सिंह कालरा, जसमती कालरा, इंद्रजीत अरोड़ा, हरभजन सिंह, जसविदर कौर, कंवलजीत कौर, चरणजीत कौर, सुदेश छाबड़ा, परमजीत कौर, अमरजीत कौर, कंवलजीत कौर भाटिया आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।