Puja Special Train: दीपावली और छठ पर घर जाना हुआ आसान, 34 स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी
पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए 34 स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है। धनबाद-चंडीगढ़ चर्लपल्ली-बक्सर और पटना के लिए स्पेशल ट्रेनें अब विस्तारित अवधि तक चलेगी। हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 15 सितंबर से एलएचबी कोच के साथ चलेगी जिससे यात्रियों को आधुनिक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। इससे कोडरमा रूट के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। आगामी पर्व-त्योहारों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 34 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार कर इन्हें पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया है।
इसके तहत धनबाद-कोडरमा-गया मार्ग से होकर गुजरने वाली धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन की अवधि में 22 फेरे का विस्तार किया गया है, जो अब 16 सितंबर से 28 नवंबर तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर चलेगी।
इसी प्रकार चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल की अवधि में भी 22 फेरे का विस्तार किया गया है और यह ट्रेन 18 सितंबर से 30 नवंबर तक गुरुवार एवं रविवार को छोड़कर परिचालित की जाएगी।
वहीं, चर्लपल्ली-बक्सर स्पेशल को 13 फेरे का विस्तार दिया गया है, जिसके तहत यह ट्रेन 6 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
इसके अलावा पटना-चर्लपल्ली स्पेशल की अवधि में 27 फेरे का विस्तार कर दिया गया है और इसे 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलाया जाएगा।
चर्लपल्ली-पटना स्पेशल को भी 27 फेरे का विस्तार मिला है। यह ट्रेन 3 अक्टूबर से 2 जनवरी 2026 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जाएगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से त्योहारों के दौरान लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
15 से एलएचबी कोच के साथ चलेगी हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस
रांची व पटना को जोड़ने वाली तथा बोकारो, गिरिडीह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा व गया जंक्शन के रास्ते होकर चलने वाली हटिया–पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस में आधुनिक व सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी।
रेलवे ने इस ट्रेन के पारंपरिक रैक को एलएचबी कोच में बदलने का निर्णय लिया है। हटिया–पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 15 सितंबर से तथा पूर्णिया कोर्ट–हटिया एक्सप्रेस 16 सितंबर से एलएचबी कोच में परिचालित की जाएगी।
नई व्यवस्था में कोच की संख्या 22 होगी और एलएचबी कोच होने की वजह से सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इससे रांची से पटना जाने वाले यात्रियों को आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों में अतिरिक्त भीड़ के बीच काफी राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।