Railway News: पितृपक्ष मेला में पुनपुन घाट पर रूकेंगी चार ट्रेनें, श्रद्धालुओं को रेलवे ने दिया तोहफा
पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। कोडरमा के रास्ते चलने वाली चार ट्रेनों को पुनपुन घाट हाल्ट पर अस्थायी रूप से रोका जाएगा। अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू स्टेशन के बीच भी कुछ ट्रेनों का ठहराव होगा। इससे लाखों श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने में आसानी होगी।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। पितृपक्ष मेला के दौरान श्रद्धालु की सुविधा हेतु रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है।
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद ने बताया कि 6 से 21 सितंबर तक पुनपुन घाट हाल्ट पर कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली चार प्रमुख ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
यह व्यवस्था शनिवार से प्रभावी होगी, जिससे कोडरमा और आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं को बड़ा लाभ मिलेगा।
पुनपुन घाट हाल्ट पर 18623/18624 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस, 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 13329/13330 पटना-धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा।
वहीं, श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू स्टेशन के बीच अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू पैसेंजर व 13305/13306 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी का अस्थायी ठहराव होगा।
इससे मेला अवधि में लाखों श्रद्धालु यात्रियों को सुविधा होगी और वे आसानी से धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।