Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chain Snatchers: कार से उतरे झपटमार, घर के बाहर बैठी वृद्धा को विश किया फिर चेन झपटकर फरार

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:21 PM (IST)

    बाइक से आकर छिनतई की घटनाओं को अंजाम देना सामान्य बात है। लेकिन कोडरमा में इस बार झपटमारों ने नए अंदाज में झपटमारी की घटना को अंजाम दिया है। कार से आए तीन झपटमारों ने घर के बाहर बैठी वृद्धा की चेन झपटकर इत्मीनान से निकल गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    कार से आए तीन झपटमारों ने घर के बाहर बैठी वृद्धा की चेन छीन ली।

    संवाद सहयोगी, कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास तीन बदमाशों ने सोमवार को घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।

    तीनों झपटमार कार से आए थे। वुजुर्ग महिला को विश किया। फिर उनसे किसी का पता पूछने लगे। इसके बाद बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम दिया।

    बाइक से झपटमारी की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं, लेकिन जिले में यह पहला मामला है जब झपटमार कार से आए और वारदात को अंजाम देकर कार में आराम ले निकल गए।

    पीड़ित महिला 65 वर्षीय तारा देवी ने बताया कि वे अपने घर के बाहर बैठी थीं। इस दौरान कार में सवार तीन युवक उनके पास आए और किसी व्यक्ति का पता पूछने लगे।

    पता पूछा फिर बातों में उलझाकर दिया घटना को अंजाम

    उन्होंने उस व्यक्ति की जानकारी नहीं हाेने की बात कही। उन लोगों ने उन्हें बातों में उलझाना शुरू कर दिया। उनमें से एक ने अचानक कहा कि उनके कंधे पर कोई कीड़ा बैठा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही महिला अपना सिर कंधे की ओर घूमाया, एक युवक ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और तीनों तेजी से जाकर कार में बैठ फरार हो गए।

    जब तक वह शोर मचाती, वे लोग कार समेत बहुत दूर जा चुके थे। वारदात के बाद महिला के बेटे डा. राजन ने तिलैया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

    पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

    आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही पुलिस

    घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि उसकी पहचान की जा सके। उन्होंने अपील की कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और सतर्क रहें।

    बता दें कि पिछले 10 दिनों में यह झपटमारी की दूसरी घटना है। इससे पहले कोडरमा थानाक्षेत्र में भी शाम के समय घर लौट रही महिला से बाइक सवार दो युवकों ने चेन झपट ली थी।

    चेन झपटमारी की लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।