Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजलि प्रिया को जेईई एडवांस में मिला 1185 रैंक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jun 2018 06:27 PM (IST)

    मरकच्चो (कोडरमा): मरकच्चो बाजार मुहल्ला में किराने की दुकान चला रहे पवन बर्णवाल की बेटी अंजलि प्रिया का चयन जेईई एडवांस के लिए हुआ है। उसे 1185 रैंक प ...और पढ़ें

    Hero Image
    अंजलि प्रिया को जेईई एडवांस में मिला 1185 रैंक

    मरकच्चो (कोडरमा): मरकच्चो बाजार मुहल्ला में किराने की दुकान चला रहे पवन बर्णवाल की बेटी अंजलि प्रिया का चयन जेईई एडवांस के लिए हुआ है। उसे 1185 रैंक प्राप्त हुआ है। इससे पहले मेंस में उसे 2713 रैंक प्राप्त हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजलि प्रिया इस सफलता का श्रेय अपनी माता सुनीता देवी व पिता पवन वर्णवाल को देती है। अंजलि प्रिया बताती है कि उसका चयन 2015 में नवीं क्लास में जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ। उसके माता- पिता ने उसे जवाहर नवोदय, पुतो कोडरमा पढ़ने भेज दिया। दसवीं क्लास में उसने दक्षिणा स्कॉलरशिप परीक्षा पास की। दक्षिणा संस्था उसे स्कॉलरशिप के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय बंगलुरू अरबन ले आई। यहां उसने कड़ी मेहनत कर सीबीएसी 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ आइआइटी की भी तैयारी की। 12वीं क्लास में अंजलि को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। उसे गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त हुए।

    अंजलि प्रिया कर्नाटक नवोदय में टॉप की तथा ऑल इंडिया नवोदय में छठा स्थान प्राप्त किया। अंजलि प्रिया बताती हैं कि इस सफलता का श्रेय उसके माता पिता का है, जिन्होंने उसे पढ़ाई के लिए बाहर में रहने का मौका दिया। अंजलि ने कहा कि वह पढ़ लिखकर आइएएस बन कर लोगों की सेवा करना चाहती है।