Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर रेलवे की सौगात! 18 मार्च से रोजान चलेगी रांची-वाराणसी Vande Bharat ट्रेन, ये रहा टाईम टेबल

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 05:55 PM (IST)

    रेलवे ने होली पर यात्रियों को एक और सौगात दी है और झारखंड की राजधानी रांची से कोडरमा के रास्ते बिहार होते हुए वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 18 मार्च से सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा। सिर्फ गुरुवार को उक्त ट्रेन का परिचालन नहीं होगा। ट्रेन कोडरमा से वाराणसी 4 घंटा 20 मिनट और कोडरमा से रांची चार घंटा 5 मिनट में पहुंचेंगी।

    Hero Image
    18 मार्च से रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का होगा नियमित परिचाल (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। Ranchi-Varanasi Vande Bharat Train Will Run Daily: होली में यात्रियों को रेलवे ने एक और सौगात दी है। झारखंड की राजधानी रांची से कोडरमा के रास्ते बिहार होते हुए वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन 18 मार्च से सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा। गुरुवार को उक्त ट्रेन का परिचालन नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह होगी समय सारणी

    कोडरमा से ग्रीन सिग्नल मिलते ही वाराणसी 4 घंटा 20 मिनट में तथा कोडरमा से रांची चार घंटा 5 मिनट में पहुंचेंगे। रांची से यह ट्रेन सुबह 5:10 पर खुलेगी जो मुरी बोकारो होते हुए कोडरमा 8:40 बजे पहुंचेगी, 2 मिनट के ठहराव के बाद गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए वाराणसी रेलवे के समयानुसार दिन के 13 बजे बजे पहुंचेगी।

    इसी तरह 20888 वाराणसी रांची वंदे भारत रेलवे समयानुसार दिन के 16:05 पर खुलेगी और कोडरमा 19:50 तथा रांची 23:55 पर पहुंचेगी। इस तरह या 7 घंटे 50 मिनट में सफर यात्रियों को कराएगी ।12 मार्च को ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

    सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र

    इसके बाद गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर गोमो और पारसनाथ में भी उक्त ट्रेन का ठहराव देने की मांग की है। रेल मंत्री की स्वीकृति मिलते ही उक्त ट्रेन का दोनों स्टेशन पर ठहराव की संभावना जताई जा रही है।

    ये भी पढे़ं- झारखंड में लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय सीट पर होगा उपचुनाव, 20 मई को होगी वोटिंग

    ये भी पढ़ें- चंपई कैबिनेट की बैठक में 53 एजेंडों पर मुहर, स्कूली बच्चों को लेकर बड़ा एलान

    comedy show banner